बीजिंग, 26 सितंबर . पेइचिंग शहर के प्रशासन और प्रबंधन पर आधारित चीनी डॉक्यूमेंट्री “पेइचिंग हॉटलाइन” स्थानीय समयानुसार 24 सितंबर को न्यूयार्क के मेनहट्टन में फिल्म स्क्रीनिंग के रूप में दिखायी गयी.
इस फिल्म में पेइचिंग शहर के नागरिक सेवा हॉटलाइन 12345 से जुड़ी आम नागरिकों की शिकायतों के निपटारे की सच्ची कहानियां सुनाई गईं. न्यूयार्क स्थित चीनी उप काउंसलर जनरल मा श्याओश्याओ ने इस गतिविधि में भाग लेकर भाषण दिया. न्यूयार्क के अध्ययन जगत, सांस्कृतिक जगत के व्यक्तियों और प्रवासी चीनी छात्रों के प्रतिनिधियों ने एक साथ यह फिल्म देखी.
फिल्म देखकर दर्शकों ने बताया कि इस डॉक्यूमेंट्री ने न सिर्फ पेइचिंग के शासन की बुद्धिमत्ता जाहिर की है, बल्कि पूरे विश्व के बड़े शहरों का समान अनुसरण भी प्रतिबिंबित किया है. इस फिल्म में निहित विश्वास और स्नेह ने शहर के शासन व प्रबंधन को व्यवस्था व नीति के स्तर से लोगों के दिल में दाखिल कराया है.
चीनी समुदाय के कार्यकर्ता और इस फिल्म के चरित्र प्रोटोटाइप में से एक ईरन ने बताया कि नागरिक सेवा हॉटलाइन Government और आम लोगों के बीच एक पुल की तरह है. इससे आम लोग Government पर अधिक विश्वास करते हैं. उनको लगता है कि फोन पर अपनी समस्या बताने पर हॉटलाइन के जिम्मेदार कर्मचारी जल्द ही इसका निपटारा करेंगे.
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
डीएससी
You may also like
इंदौरः नगर निगम का 60 मेगावाट सोलर पार्क लगभग तैयार, नवंबर से मिलेगी सस्ती बिजली
महाराणा प्रताप की आवश्यकता कल भी थी, आज भी है और कल भी रहेगी – हुकुमचंद सांवला
राजगढ़ःमैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को दी समझाइश
पन्नाः कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित पर की एक अरब 24 करोड़ रूपये से अधिक की जुर्माना अधिरोपित, हाईकोर्ट ने भी खारिज की याचिका
अशोकनगर: माफियाओं के कब्जे से 14 करोड़ की भूमि कराई मुक्त