नई दिल्ली, 24 अगस्त . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. इस मामले में पुलिस ने हमलावर के दोस्त को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने हमलावर राजेश के दोस्त तहसीन को राजकोट से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, इस घटना के दौरान तहसीन लगातार अपने दोस्त राजेश के संपर्क में था.
राजकोट से आरोपी के दोस्त ने उसकी सहायता करने के लिए पैसे भिजवाए थे.
पुलिस के मुताबिक, Chief Minister आवास पर जाने से पहले राजेश Supreme court भी गया था, लेकिन Supreme court में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वह वापस शालीमार बाग Chief Minister आवास पहुंचा. सूत्रों के मुताबिक Chief Minister पर चाकू से हमला करने की साजिश थी, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए सिविल लाइन इलाके में ही आरोपी ने चाकू फेंक दिया था. पुलिस आरोपी के दोस्त से भी लगातार पूछताछ कर रही है.
पुलिस हमले के मकसद का पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या राजेश खिमजी का किसी संगठन से कोई संबंध था या उसने किसी की मदद से अपना रूट प्लान किया था.
वहीं, दिल्ली पुलिस को एक बार फिर सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली. Chief Minister पर हमले के बाद सीएम रेखा गुप्ता के नजदीकी घेरे में सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को सौंप दी गई थी. अब फिर से Chief Minister से लेकर Chief Minister के नजदीकी घेरे तक की सुरक्षा दिल्ली पुलिस को दे दी गई है. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को सुरक्षाकर्मियों की संख्या में इजाफा करने के लिए कहा गया है.
इससे पहले Chief Minister आवास पर ‘जनसुनवाई’ के दौरान दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर Wednesday को हमला हुआ था. हमले के एक दिन बाद Chief Minister ने Thursday को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब जनसुनवाई सिर्फ मेरे घर पर ही नहीं, बल्कि दिल्ली की हर विधानसभा में होगी.
–
एएसएच/
You may also like
Kieron Pollard ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, T20 इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
14 साल की उम्र में करीना को हुआ प्यार ताला तोड़कर पहुंचˈ गईं लड़के से मिलने फिर मां ने ऐसे उतारा इश्क का भूत
"Kolkata College Rape Case" एग्जॉस्ट फैन के छेद से छात्रा का बनाते थे वीडियो, करते थे ब्लैकमेल, चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे
Rajasthan weather update: कई लोगों की मौत का कारण बनी बारिश, आज इन जिलों के लिए है अलर्ट, 19 जिलों की स्कूलों में अवकाश
मलेशिया की राष्ट्रीय हॉकी टीम एशिया कप 2025 के लिए राजगीर पहुंची, खिताब जीतने के इरादे से उतरी टीम