भोपाल, 21 अप्रैल . कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर देश की संस्थाओं का अपमान करने और जनता के सामने असली मुद्दों को छिपाने का गंभीर आरोप लगाया है.
लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने सोमवार को समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि सरकार बेरोजगारी, महंगाई और अर्थव्यवस्था की बदहाली जैसे मुद्दों पर पर्दा डाल रही है. उन्होंने बीजेपी नेताओं द्वारा सुप्रीम कोर्ट पर की जा रही टिप्पणियों की भी कड़ी निंदा की.
उन्होंने कहा, “देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है, अर्थव्यवस्था लगातार कमजोर हो रही है, विदेश नीति में पारदर्शिता की कमी है, पड़ोसी देशों, खासकर बांग्लादेश की स्थिति चिंताजनक है. लेकिन सरकार इन मुद्दों पर ध्यान देने की बजाय जनता को भटकाने की कोशिश कर रही है.”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा देश की संस्थाओं, खासकर सुप्रीम कोर्ट, में लोगों का विश्वास कमजोर कर रही है.
कुमारी सैलजा ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और केंद्रीय मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाए थे.
कांग्रेस नेता ने कहा, “भाजपा 11 साल से सत्ता में है. उन्हें अपनी उपलब्धियां बतानी चाहिए, न कि कांग्रेस पर उंगली उठानी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट का अपमान करके वे देश को भ्रमित कर रहे हैं. उन्हें अपने नेताओं की टिप्पणियों का जवाब देना चाहिए.”
उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा को सत्ता में होने के नाते अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.
कुमारी सैलजा ने कहा, “देश की जनता सच्चाई जानना चाहती है. बीजेपी को सुप्रीम कोर्ट और अन्य संस्थाओं का सम्मान करना चाहिए. कांग्रेस इन असल मुद्दों को जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है.”
उन्होंने बीजेपी पर देश की संस्थाओं को कमजोर करने और जनता के बीच भ्रम फैलाने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंधों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार की विदेश नीति में पारदर्शिता का अभाव है और पड़ोसी देशों की गतिविधियां चिंता का विषय हैं. उन्होंने सरकार से इन मुद्दों पर स्पष्ट जवाब देने की मांग की.
–
एसएचके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
आइंस्टाइन जिन तीन चीज़ों पर ग़लत साबित हुए
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ़्तार, जानिए पूरा मामला
Earth Day Workshop to Be Held on Tuesday in Udaipur by Green People Society
प्याज बेचने वाला ये शख्स रातों-रात बना 100 करोड़ का मालिक, पुलिस से लेकर फौजियों को भी लगाया चूना ι
अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा की