मेलबर्न, 22 अक्टूबर . ऑस्ट्रेलिया में गर्मी का कहर बरस रहा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया हीटवेव और विनाशकारी हवाओं की चपेट में आ गया है. इसलिए Wednesday को यहां के लाखों लोगों को भीषण गर्मी की स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई.
मौसम विज्ञान ब्यूरो (बीओएम) ने Wednesday सुबह पूर्वी तटीय राज्यों न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) और विक्टोरिया, साथ ही दक्षिण ऑस्ट्रेलिया (एसए) में विनाशकारी हवाओं के लिए गंभीर मौसम की चेतावनी जारी की. इसके अलावा उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड और उत्तरी क्षेत्र (एनटी) के लिए भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है.
न्यू साउथ वेल्स के घनी आबादी वाले पूर्वी तट पर Wednesday को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक और राज्य की राजधानी सिडनी में 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. यह तापमान 2004 के अक्टूबर के 38.2 डिग्री सेल्सियस के रिकॉर्ड को तोड़ देगा.
बीओएम ने ग्रेटर सिडनी और आसपास के क्षेत्रों में भीषण गर्मी और 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की विनाशकारी हवाओं के पूर्वानुमान की वजह से अत्यधिक आग के खतरे की चेतावनी जारी की.
एनएसडब्ल्यू के स्वास्थ्य मंत्री रयान पार्क ने Wednesday सुबह लोगों को बाहर जाने से बचने और बुजुर्गों, दोस्तों, परिवार, छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं का ध्यान रखने की चेतावनी दी.
उन्होंने कहा, “हम आज सभी से गर्मी से बचाव के लिए कदम उठाने का आग्रह कर रहे हैं.”
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स दोनों राज्यों में Tuesday को अक्टूबर का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. Tuesday को क्वींसलैंड का अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस और न्यू साउथ वेल्स में 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बता दें, विक्टोरिया और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में लू का असर देखने को नहीं मिला. हालांकि, बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने अनुमान लगाया है कि Wednesday को दोनों राज्यों में विनाशकारी हवाएं चल सकती हैं. ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी तट पर विकसित एक निम्न-दाब प्रणाली पूर्व की ओर बढ़ रही है. इसकी वजह से विक्टोरिया और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में तेज गर्म हवाएं चलने का अनुमान है.
–
केके/एएस
You may also like
क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशंस में बढ़ेगा भारत का दबदबा, अगले 6 महीने में भारतीय सेना में हो जाएंगी 20 भैरव बटालियन
खेत में छिपे तेंदुए ने अचानक कर दिया अटैक, गांव वालों ने लाठियों से पीटा तो भागा, देखें वीडियो
यूक्रेन युद्ध के बीच रूस ने किया परमाणु अभ्यास
श्रीकृष्ण और सुभद्रा के स्नेह में झलकता है भाई-बहन के प्यार का अटूट बंधन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है गोवर्धन पूजाः नरेन्द्र सिंह तोमर