नई दिल्ली, 8 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक के बाद आरजेडी सांसद मनोज झा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सेना की तारीफ करते हुए कहा कि पूरा देश एकजुट है और हमें सेना पर गर्व है.
सर्वदलीय बैठक पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “यह बहुत जरूरी था. इस ऑपरेशन से पहले और पहलगाम की बर्बर दुर्घटना के बाद भी एक सर्वदलीय बैठक की गई, जिसमें सबने एकजुटता दिखाई. आज की सर्वदलीय बैठक में भी राष्ट्रीय सुरक्षा, अखंडता और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर एकजुट होकर आवाज उठाई गई. कोई भी पार्टी इन मामलों पर अलग तरीके से नहीं सोचती है. भले ही हमारे देश में अलग-अलग पार्टियां हैं, लेकिन सभी के विचार एक ही हैं.”
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “उन्हें इतनी फुर्सत है कि वे टीवी स्टूडियो में इंटरव्यू दे रहे हैं. बेहतर होगा कि वे थोड़ा आत्मचिंतन करें. जहां तक भारत का सवाल है, जब भी ऐसी आंखें हमारे खिलाफ उठती हैं, तो हम उन्हें शांत करने में ज्यादा समय नहीं लगाते.”
बलूचिस्तान को लेकर मनोज झा ने कहा कि जिस प्रकार से पहले बांग्लादेश अलग हुआ, अब बलूचिस्तान के लोग भी मांग कर रहे हैं कि हमें पाकिस्तान से अलग होना है. यह उनका आंतरिक मामला है और इसमें हम ज्यादा नहीं कहेंगे. बांग्लादेश को भी भारत ने आजाद कराया था.
पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद गुरुवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी दी गई.
सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “बैठक में जो कहा गया, हमने सुना. रक्षा से जुड़े मामलों के बारे में अगर कुछ गोपनीय है, तो हम उस पर चर्चा नहीं कर सकते.”
बैठक के बाद लोकसभा नेता राहुल गांधी ने कहा, “हमने अपना पूरा समर्थन दिया है.”
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025- IPL 2025 में जानिए कौनसी टीम हैं पॉइन्ट्स टेबल में ऊपर, आइए जनते हैं पूरी डिटेल्स
operation vermilion : 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी भी जारी है; भारत ने पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली नष्ट कर दी
मुझे याद है 2013 में... रोहित शर्मा के लिए सचिन तेंदुलकर ने दिल खोलकर रख दिया, टेस्ट रिटायरमेंट पर लिखा खास मैसेज
Rohingya Refugees Deportation Case : रोहिंग्या शरणार्थियों के निर्वासन मामले में सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी, कहा-विदेशी हैं, तो निर्वासित किया जाना चाहिए
शरद पवार से पार्टी के कई नेता मिलते रहते हैं, किसी ने अपनी भावना व्यक्त की होगी : अनिल देशमुख