New Delhi, 6 अक्टूबर . इंडियन मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के सीईओ पी रामकृष्ण ने Monday को कहा कि इंडियन मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025 के जरिए टेक्नोलॉजी में देश की ताकत को दुनिया देखेगी. साथ ही, वैश्विक स्तर पर पता लगेगा कि कैसे भारतीय इकोसिस्टम दुनिया की जरूरतों को पूरा करने के लिए विकसित हो रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि निश्चित रूप से आत्मनिर्भरता के लिए स्वदेशी प्लेटफॉर्म आवश्यक है, लेकिन यह वैश्विक टेलीकॉम हब के रूप में हमारी स्थिति को भी मजबूत करेंगे.
पी रामकृष्ण ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आईएमसी में एक एक्सपो भी होगा. जहां पर 5जी में एआई के काफी सारे यूस केस को प्रदर्शित किया जाएगा. इसके साथ आईएमसी में 6जी के यूजकेस को भी दिखाया जाएगा.
उन्होंने ने आईएमसी में आने की इच्छा रखने वाले आंगुतकों से कहा कि यहां आकर वे अनुभव करें कि टेक्नोलॉजी किस प्रकार आकार ले रही है, टेक्नोलॉजी किस प्रकार समाज की आवश्यकताओं को पूरा करेगी. जब हम इसके उपयोग के मामलों को प्रदर्शित करेंगे तो इस देश के नागरिकों के लिए सेवाओं की बेहतरी के लिए इनका उपयोग कैसे किया जाएगा, इसका मूल्यांकन आसानी से किया जाएगा.
आगे उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi की ओर से 8 अक्टूबर को आईएमसी का उद्घाटन किया जाएगा.
इंडियन मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) New Delhi में यशोभूमि में 8-11 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी. आईएमसी को देश में टेक्नोलॉजी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण इवेंट माना जाता है. इसमें देश और दुनिया की कई कंपनियां भाग लेती हैं.
पिछले साल इंडियन मोबाइल कांग्रेस का आयोजन 15-18 अक्टूबर के बीच किया गया था. इसमें 400 से ज्यादा प्रदर्शक, लगभग 900 स्टार्टअप और 120 से अधिक देशों ने भागीदारी की है.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य 900 से ज्यादा टेक्नोलॉजी यूस-केस मामलों पर प्रकाश डालना था और इसमें 600 से अधिक वैश्विक और भारतीय वक्ताओं के साथ 100 से अधिक सत्र और चर्चाएं आयोजित की गई थीं.
–
एबीएस/
You may also like
मप्रः स्थितियों के सुधार के लिये किये जा रहे प्रयासों में सभी संगठन सरकार के साथ
मप्रः विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026, खेलो एमपी यूथ गेम्स व यूनिटी मार्च की तैयारियों की हुई समीक्षा
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के साथ विवाद: क्या है सच?
पवन सिंह की पत्नी के आरोपों पर एक्टर का जवाब
एलजी कविंदर गुप्ता ने लेह में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, जन सतर्कता को विकास का स्तंभ बताया