कोलकाता, 7 मई . कोलकाता नाईट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ईडन गार्डन में आईपीएल मुकाबले में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिच ड्राई लग रही है और पिछले दो मुकाबलों में उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. रहाणे ने कहा कि उनकी टीम एक समय पर एक मैच ले रही है. कोलकाता की टीम में एक बदलाव है, चोटिल वेंकटेश अय्यर की जगह मनीष पांडे की वापसी हुई है.
सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बोलते ही कोलकाता में काफी शोर गूंज उठा. धोनी ने कहा कि इस जगह पर उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत से पहले ही ईडन गार्डन्स और इसके आसपास काफी क्रिकेट खेली है. धोनी ने कहा कि उनकी टीम की कोशिश यही है कि शेष मुकाबलों में उन सवालों के जवाब तलाशें और अगले सीजन की तैयारी करें. धोनी ने कहा कि वह आश्वस्त नहीं थे कि पहले क्या करना मुनासिब होगा. आज शेख रशीद और सैम करन बाहर हैं. डेवोन कॉन्वे और रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है और उर्विल पटेल भी आज खेलेंगे.
टीमें:
कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट सब : एनरिख नॉर्खिए, मयंक मार्कंडे, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, लवनीत सिसोदिया
चेन्नई सुपर किंग्स : आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉन्वे, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एम एस धोनी (कप्तान), आर अश्विन, अंशुल काम्बोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मतिशा पथिराना
इम्पैक्ट सब : शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
UP: पत्नी प्रेमी के साथ $ex करने में थी व्यस्त, तभी आ गया पति और फिर बदल गया उसका भी मन, तीनों ने कर दी हदे पार
हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी में नरमा, कपास, सरसों व ग्वार 8 मई 2025 को इस रेट से बिके
पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि
बचपन में लिया स्वस्थ आहार, समय पूर्व मासिक धर्म नहीं होने देता : अध्ययन
IPL 2025: LSG vs RCB, मैच-59 में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत