गुवाहाटी, 4 अक्टूबर . असम के Chief Minister हिमंत बिस्वा सरमा ने Saturday शाम दिवंगत गायक जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा गर्ग से काहिलीपारा स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. उन्होंने गायक जुबीन गर्ग की रहस्यमय मौत की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग के गठन की महत्त्वपूर्ण घोषणा की.
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए, Chief Minister सरमा ने स्पष्ट किया कि उनकी यह यात्रा एक व्यक्तिगत मुलाकात थी, न कि आधिकारिक. उन्होंने कहा, “मैं उनका दर्द बांटने आया हूं.”
Chief Minister ने कहा कि असम Government ने जुबीन गर्ग की मौत से जुड़ी परिस्थितियों की जांच के लिए गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सोमित्र सैकिया की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग का गठन किया है.
सरमा ने आगे कहा कि असम में यह पहली बार है कि किसी कार्यरत उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को ऐसी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इस आयोग को सीआईडी की जांच की निगरानी करने और पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने का अधिकार होगा. आयोग उन सभी लोगों के लिए एक मंच प्रदान करेगा जो मामले से संबंधित जानकारी साझा करना चाहते हैं. Government का लक्ष्य है कि जांच पूरी होने के बाद इसके निष्कर्षों को सार्वजनिक किया जाए.
असम के प्रसिद्ध गायक और सांस्कृतिक आइकन जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग दुर्घटना में निधन हो गया था.
जुबीन गर्ग 52 वर्ष के थे. नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में भाग लेने गए जुबीन 18 सितंबर की रात तट पर डाइविंग कर रहे थे, जब सांस लेने में दिक्कत हुई थी. सिंगापुर Police के गोताखोरों ने उन्हें समुद्र से बाहर निकाला था और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था. आईसीयू में गहन उपचार के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा न सके थे.
जुबीन गर्ग असम के जोगीजन गांव से थे. उन्होंने असमिया, हिंदी, बंगाली समेत कई भाषाओं में हजारों गीत गाए.
–
एसएके/पीएसके
You may also like
Rajasthan: कफ सिरप पर डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा, टेस्ट के लिए ली दवा, 3 घंटे रहे बेहोश
Honeymoon Destination- भारत के सबसे लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन, जानिए इनके बारे में
राजस्थान में शहरी विकास को नई दिशा, भजनलाल सरकार के प्रयास से 18 लाख लोग होंगे लाभान्वित
India vs AUS Series- BCCI ने टेस्ट के बाद वनडे से भी रोहित शर्मी से छिनी कप्तानी, जानिए कैसा रहा कप्तान के रूप में हिटमैन का सफर
जयपुर के SMS अस्पताल में रोबोटिक तकनीक से किडनी ट्रांसप्लांट, मां ने बेटे को दिया जीवनदान