New Delhi, 10 अक्टूबर . India अंडर-23 पुरुष टीम ने Friday को इंडोनेशिया के जकार्ता स्थित गेलोरा बुंग कार्नो मद्या स्टेडियम में खेले गए दो अंडर-23 अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों में से पहले मैच में इंडोनेशिया को 2-1 से हरा दिया.
सुहैल अहमद भट (5वें और 26वें मिनट) के शानदार दो गोलों की बदौलत भारतीय टीम ने बढ़त बना ली. डोनी ट्राई पामंगकास ने हाफ टाइम से चार मिनट पहले विपक्षी खेमे से एकमात्र गोल किया. सभी गोल पहले हाफ में हुए. दूसरे हाफ में कड़ी टक्कर के बावजूद दोनों ही टीमें गोल करने में सफल नहीं रहीं.
इससे पहले मैच की शुरुआत में ही भारतीय टीम ने आक्रामक रवैया अपनाया था. पांचवें मिनट में सुहैल भट के पहले गोल से India ने बढ़त बना ली थी. 22वें मिनट में मोहम्मद सुहैल ने गोल के लिए जोरदार प्रयास किया लेकिन उसमें उन्हें सफलता नहीं मिली. सुहैल ने 26वें मिनट में दूसरा गोल मारा. विबिन ने बाईं ओर से एक नीचा क्रॉस मारा जो आयुष छेत्री के पैरों पर लगा. कप्तान ने गेंद सुहैल भट को दी, जिन्होंने अपने मार्कर को चकमा देते हुए एक और जबरदस्त स्ट्राइक किया जो नेट के ऊपरी कोने में पहुंच गया.
इंडोनेशिया को उम्मीद की किरण 41वें मिनट में दिखी. लेफ्ट-बैक डोनी ट्राई पामंगकास ने बॉक्स के किनारे थोड़ी जगह बनाई और एक कर्लर लगाया जो ऊपरी कोने में पहुंचा. गोलकीपर मोहनराज, जो India के लिए किसी भी आयु वर्ग में पदार्पण कर रहे थे, के पास इसका कोई जवाब नहीं था.
भारतीय टीम के पास 57वें मिनट में अपनी बढ़त बढ़ाने का एक बड़ा मौका था, लेकिन टीम चूक गई.
हालांकि India ने 2-1 से जीत हासिल की. सुहैल भट को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.
सुहैल भट ने कहा, “हम सभी यहां जीतने के इरादे से आए थे. एएफसी (अंडर-23 एशियन कप क्वालीफायर) में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन दुर्भाग्य से हम क्वालीफाई नहीं कर पाए. फिर भी, हमारी भूख बरकरार है. हम और जीतना चाहते हैं. यह बस शुरुआत है. मैं अपने गोल अपने साथियों को समर्पित करता हूं. उन्होंने 90वें मिनट तक कड़ी मेहनत की. बेशक, गोल करना अच्छा लगता है, लेकिन यह सब टीम के लिए है.”
India के मुख्य कोच नौशाद मूसा ने कहा, “यह एक मुश्किल मैच था, लेकिन मैं खिलाड़ियों की सराहना करता हूं. सभी ने पूरे समय एक-दूसरे का साथ दिया. अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है, लेकिन हां, मैंने पहले भी कहा था कि इंडोनेशिया के लिए यह आसान नहीं होगा.”
–
पीएके
You may also like
टीएमसी ने भाजपा पर दुर्गापुर गैंगरेप की घटना का राजनीतिकरण करने का लगाया आरोप
महिला विश्व कप: इंग्लैंड की सफलता में स्पिनरों का अहम योगदान, 3 मैच में लिए इतने विकेट
त्रिपुरा के दो और जिलों में खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़त: कृषि मंत्री
भारत के गौरवशाली अतीत से युवाओं में राष्ट्र प्रेम का भाव बढ़ाएंगी रंग मंच व अन्य कलाएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्र के ग्वालियर में पकड़ाए आठ बांग्लादेशी, 12 साल से एयरबेस के पास से रह रहे थे