Patna, 24 अक्टूबर . बिहार के पूर्व Chief Minister और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के एक social media पोस्ट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ा ऐतराज जताया है.
भाजपा ने रोहिणी को शब्दों की मर्यादा बनाए रखने की नसीहत दी है. रोहिणी आचार्य ने Prime Minister के बिहार दौरे को लेकर social media पर तंज कसते हुए एक पोस्ट किया.
उन्होंने पोस्ट में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, उस पर भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराई. लालू यादव की बेटी ने कहा कि लालटेन की रोशनी से एनडीए में दहशत समाई है. इसीलिए पीएम मोदी को बार-बार बिहार आना पड़ रहा है. बिहार का कोना-कोना लालटेन-लालटेन कर रहा है. इस बार बिहार में तेजस्वी की अगुवाई में पक्के इरादों वाली Government बनेगी.
रोहिणी के पोस्ट पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि मैं नहीं जानता कि रोहिणी आचार्य कौन हैं. मैं बता देना चाहता हूं कि एक अति पिछड़ी जाति से आने वाले ताकतवर Prime Minister, जो साधारण परिवार में जन्मे, चाय बेचने वाले व्यक्ति हैं और जिन्होंने देश को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाया, वह आपको पच नहीं रहा है. भ्रष्टाचार और हिंसा से जुड़े परिवार के लोग उंगली उठाने से पहले खुद की ओर देखें, जहां तीन उंगलियां उनकी ओर इशारा कर रही हैं.
पासवान ने आगे कहा कि क्या आपको यह पच नहीं रहा कि पीएम मोदी कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देकर बिहार में चुनावी सभा की शुरुआत कर रहे हैं.
रोहिणी को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि अपने पिता लालू प्रसाद यादव से पूछिए कि उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के लिए किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया था. जब कर्पूरी ठाकुर अस्वस्थ थे.
उन्होंने कहा कि यह बुद्ध और विक्रमशिला की भूमि है. शब्दों की मर्यादा बनाए रखें. बिहार कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष को पिटवाने और कर्पूरी ठाकुर के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले लोग पहले अपने शब्दों पर ध्यान दें.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

रोहित शर्मा का शतकों का अर्धशतक, विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जीत के बने हीरो

Bihar Election News : 'सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली', मराठी मानुष ने बोला लालू प्रसाद यादव पर गजब का हमला

'छतों तक लटके हैं..12,000 स्पेशल ट्रेन कहां हैं?' छठ के मौके पर राहुल का एनडीए की डबल इंजन सरकार पर हमला

पंजाब: सरदार रणजीत सिंह ढिल्लों समेत दो कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल

IND vs AUS: RO-KO के धमाकेदार पारी से भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा,गेंद से हर्षित का धमाल




