Mumbai , 21 अक्टूबर . मशहूर Actress कोंकणा सेन शर्मा की वेब सीरीज ‘सर्च : द नैना मर्डर केस’ रिलीज हो चुकी है. इस वेब सीरीज को रोहन सिप्पी ने डायरेक्ट किया है. यह दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इस सीरीज के बारे में रोहन सिप्पी ने से खास बातचीत की.
इस दौरान रोहन ने Actress कोंकणा सेन की खूब तारीफ की और बताया कि वह सिर्फ लाइनें दोहराने सेट पर नहीं आती, वह इसमें कुछ नयापन भी अपनी तरफ से जोड़ने की कोशिश करती हैं.
निर्देशक रोहन सिप्पी ने से कहा, “मुझे लगता है कि चर्चाओं से अच्छी बातें निकलती हैं. एक सवाल होता है और कभी-कभी कोंकणा सेन एक ऐसा पहलू उठाती हैं, जिसके बारे में मैंने सोचा भी नहीं होगा और इससे चीजें बेहतर होती हैं. इसलिए यह एक खुली किताब है और मुझे लगता है कि सबसे अच्छा काम पाने का यही तरीका है. मैं वास्तव में चाहता हूं कि हर कोई योगदान दे. Actor सिर्फ कागज के टुकड़े पर लिखी लाइन्स पढ़ने नहीं आ रहे हैं, हमें इसे कारगर बनाना होगा और आपको जनता को इससे भावनात्मक रूप से जोड़ना होगा.”
उन्होंने कहा, “काम करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि Actor, क्रू और सभी यह समझें कि हम क्या करने की कोशिश कर रहे हैं और वे कैसे मदद कर सकते हैं. सबको यह कोशिश करनी चाहिए कि वे अपना बेस्ट दें.”
इससे पहले कोंकणा सेन शर्मा ने इस सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह आमतौर पर किरदार के लहजे और टोन में तब तक बदलाव नहीं करतीं जब तक निर्देशक उनसे कोई सुझाव न मांगते हैं.
कोंकणा सेन ने कहा, “मैं एक एक्ट्रेस के रूप में वास्तव में इस बात पर ध्यान नहीं देती कि पिच या टोन क्या होना चाहिए. मैं इसमें सहज महसूस नहीं करती और एक Actor के रूप में कुल मिलाकर यह मेरी जगह नहीं है. मुझे पता था कि रोहन सिप्पी इसका निर्देशन कर रहे हैं और मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है. मैं उनके साथ बहुत सहज हूं और इसलिए मैं इस किरदार को करने के लिए बहुत खुश और उत्साहित थी.”
वेब सीरीज ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
रांची हुआ राममय,राजन जी महाराज की श्रीराम कथा में उमड़े भक्त एवं श्रद्धालु
अभिनव बिंद्रा को 2026 शीतकालीन ओलंपिक का मशालवाहक चुना गया
इनवर्टर चलाने से बढ़ जाता है बिजली बिल, इस तरह चलाएंगे तो कम खर्च होगी बिजली, बचेगा पैसा
भाई दूज पर आज बाजार में नकली मिठाई की भरमार... खुद इस तरह करें असली-नकली की पहचान
Delhi News: दिल्ली में बिहार के 4 बदमाशों का एनकाउंटर, रंजन पाठक समेत सभी क्रिमिनल को किया ढेर