रायपुर, 3 सितंबर . बिहार के दरभंगा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया. BJP MP संतोष पांडे ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घटना न केवल पीएम का अपमान है, बल्कि बिहार और देश की जनता के लिए भी शर्मनाक है, और इसे कभी माफ नहीं किया जाएगा.
से बातचीत में BJP MP ने दावा किया कि ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल जानबूझकर कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व नियोजित तरीके से किया गया था. यह ऐसी बात है जिसे न केवल बिहार के लोग, बल्कि पूरे देश के लोग कभी माफ नहीं करेंगे. यह निंदनीय है और ऐसा करने वाले सजा के हकदार हैं.
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के द्वारा जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के बयान पर उन्होंने कहा कि वहां परिस्थिति को देखते हुए निर्णय लेने का अधिकार केंद्र सरकार को है, मुझे लगता है कि सही समय आने पर सही निर्णय लिया जाएगा.
उन्होंने गृह मंत्रालय के अप्रवासियों और घुसपैठियों के लिए डिटेंशन सेंटर बनाने संबंधी नोटिफिकेशन पर कहा कि जो भी देश में अवैध तरीके से आए हैं, उन्हें चिन्हित कर बाहर किया जाना चाहिए. डिटेंशन सेंटर पहले बन जाना चाहिए था. हालांकि, सही समय पर यह फैसला लिया जा रहा है, उचित कार्रवाई होगी.
BJP MP बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी के लिए अपशब्द कहे गए. यह सिर्फ पीएम मोदी का अपमान नहीं, बल्कि देश की माताओं-बहनों का भी अपमान है. देश और बिहार की जनता इसका हिसाब लेगी.
जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग पर उन्होंने कहा कि वहां पत्थरबाजी बंद हो गई है. वहां लोकतंत्र बहाल हो गया है और निर्वाचित प्रतिनिधि अपनी जगह पर हैं. आतंकवादी गतिविधियों पर नियंत्रण किया जा रहा है. भविष्य में सही समय आने पर केंद्र सरकार अपना फैसला लेगी.
डिटेंशन सेंटर के मामले पर उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की डेमोग्राफी के चरमराने के पीछे रोहिंग्या, बांग्लादेशी हैं. कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए देश को धर्मशाला बना दिया था. अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. डिटेंशन सेंटर जरूरी है, हम इस फैसले का स्वागत करते हैं.
–
डीकेएम/जीकेटी
You may also like
पवई में बेस्ट बस ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को कुचला, एक की मौत
Health Tips: मोटापा कम करने के लिए रोजाना सुबह करें ऐसा
महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में बिहार सरकार का बड़ा कदम
दिल्ली के किशनगढ़ से पायलट गिरफ्तार, स्पाई कैमरा से बना रहा था महिला का वीडियो
रहड़ा में चोरी का सामान बरामद, कबाड़ी गिरफ्तार