गुवाहाटी, 24 अप्रैल . अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया. उन्होंने यह बयान वीरगति को प्राप्त भारतीय वायुसेना के कॉर्पोरल टैगे हैलियांग को श्रद्धांजलि देते समय उनके निवास स्थान पर दिया.
मुख्यमंत्री खांडू ने कहा, “पूरा देश पहलगाम आतंकी हमले की निंदा कर रहा है और अरुणाचल प्रदेश की जनता एकजुट होकर इस दुख की घड़ी में साथ खड़ी है. इस हमले में अरुणाचल के एक होनहार जवान कॉर्पोरल टैगे हैलियांग ने अपने प्राणों की आहुति दी, जो भारतीय वायुसेना में सेवा दे रहे थे.”
मुख्यमंत्री ने कॉर्पोरल हैलियांग को प्रतिभाशाली, अनुशासित और मेहनती बताया. उन्होंने जीरो वैली के एक गांव से पढ़ाई शुरू की थी, फिर हरियाणा में वनवासी कल्याण आश्रम के माध्यम से अपनी शिक्षा जारी रखी और डॉन बॉस्को से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. 2017 में भारतीय वायुसेना में भर्ती हुए और हाल ही में डिब्रूगढ़ में तैनाती के बाद पहलगाम भेजे गए थे.
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश दौरे से तुरंत लौटकर दिल्ली में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि इस हमले के जवाब में कई अहम निर्णय लिए गए हैं.
खांडू ने कहा, “इनमें 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करना, पंजाब में एकीकृत चेक पोस्ट को बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा जारी करने पर रोक लगाना और पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक संवाद को कम करना शामिल है.”
उन्होंने आरोप लगाया, “पाकिस्तानी ही आतंकवादियों को शरण देते हैं. खासतौर पर वे जो भारत में आतंक फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं.”
मुख्यमंत्री खांडू ने मोदी सरकार के कड़े रुख पर विश्वास जताया और आने वाले दिनों में आतंकवाद व उग्रवाद के खिलाफ और कड़े कदम उठाने की उम्मीद जताई.
–
डीएससी/
The post first appeared on .
You may also like
कान्ये वेस्ट और बियंका सेंसोरी की स्पेन में रोमांटिक आउटिंग
आईपीएल 2025: आरसीबी ने घरेलू मैदान पर दर्ज की सीजन की पहली जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराया
चाणक्य के अनुसार ऐसी स्त्रियां शादी के बाद धोखा जरूर देती है, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति इस बारे में ♩
Chanakya Niti: पति के लिए किस्मत वाली होती है इस तरह की महिलाएं.. कुछ ही दिनों में घर को बना देती है स्वर्ग ♩
Chanakya Niti: जीवन में भूलकर भी इन लोगों को नींद में न उठाएं.. वरना लाइफ हो जाएगी तबाह ♩