भुवनेश्वर, 23 अक्टूबर . वेदांता ने Odisha में अगले कुछ वर्षों में 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की, जिससे 1 लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने Thursday को भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन में Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी से मुलाकात की. इस दौरान राज्य में औद्योगिक विकास और निवेश की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई. Chief Minister ने निवेश की पहल का स्वागत करते हुए इसे Odisha के उज्ज्वल भविष्य के लिए निर्णायक कदम बताया.
Chief Minister के साथ बैठक में वेदांता ने क्योंझर में 2,000 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक फेरो-अलॉय प्लांट स्थापित करने की योजना का खुलासा किया. यह प्लांट वैश्विक धातु मूल्य सीरीज में Odisha की स्थिति को और मजबूत करेगा. इसके अलावा, वेदांता दो नए एल्युमीनियम पार्क स्थापित करेगा. पहला पार्क झारसुगुड़ा में वेदांता के मौजूदा एल्युमीनियम प्लांट के पास बनेगा, जबकि दूसरा राज्य Government द्वारा चिह्नित स्थान पर होगा. ये पार्क एयरोस्पेस, इलेक्ट्रिक वाहनों और रक्षा क्षेत्रों के लिए उच्च-श्रेणी के एल्युमीनियम मिश्र धातुओं का उत्पादन करेंगे. इन परियोजनाओं से न केवल बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित होगा, बल्कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को भी बढ़ावा मिलेगा.
Chief Minister मोहन चरण माझी ने कहा, “Prime Minister के ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए Odisha प्रतिबद्ध है. वेदांता का यह निवेश राज्य को उद्योग और प्रौद्योगिकी का वैश्विक केंद्र बनाएगा.” उन्होंने कहा कि यह निवेश आर्थिक विकास को गति देगा, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेगा और 2036 तक Odisha को 500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को मजबूती प्रदान करेगा. माझी ने इसे ‘Odisha के उज्ज्वल भविष्य के लिए बदलावकारी कदम’ करार दिया.
वेदांता के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने Odisha Government के समर्थन के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि कंपनी राज्य के विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य Government ने इन परियोजनाओं के लिए भूमि और बुनियादी ढांचागत सुविधाएं प्रदान करने का वादा किया है.
बैठक में मुख्य सचिव मनोज आहूजा, उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हेमंत शर्मा, खनन एवं इस्पात विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुरेंद्र कुमार और Chief Minister के प्रधान सचिव राम शाश्वत मिश्रा मौजूद थे.
–
एससीएच/डीकेपी
You may also like

ब्रेकअप से गुस्साए बॉयफ्रेंड ने युवती को दौड़ाया, चाकू से अनगिनत वार, फिर खुद का गला काटा, मुंबई में हिला देने वाली वारदात

महाराष्ट्र : सांगली जिले के इस्लामपुर का नाम अब होगा ईश्वरपुर

मार्कशीट के बहाने प्रेमी संग भागी बीवी पति ने पकड़ा तो` हाइवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

Box Office Collection: 'थामा' या 'एक दीवाने की दीवानियत'; किसका शो चल रहा है हॉउसफुल, पढ़ें कलेक्शन

AUS vs IND 2025 3rd ODI: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर ड़ालें एक नजर




