पुणे, 3 नवंबर . सुधार और पुनर्वास को कार्य का केंद्र मानने वाले येरवडा केंद्रीय कारागृह में Monday को एक अनोखी और प्रेरणादायी पहल की शुरुआत हुई. इंडिया विजन फाउंडेशन, दिल्ली और एसएलबी के संयुक्त प्रयास से ‘रेडियो परवाज’ कक्ष का उद्घाटन पूर्व Governor और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी डॉ. किरण बेदी के हाथों संपन्न हुआ.
‘रेडियो परवाज’ का उद्देश्य महिला बंदियों के जीवन में सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और नई दिशा का संचार करना है.
इस रेडियो पहल के तहत प्रेरणादायक भाषण, योग एवं मेडिटेशन सत्र, महिला सशक्तीकरण पर चर्चाएं, कानूनी जागरूकता कार्यक्रम तथा आध्यात्मिक और मनोरंजनात्मक सामग्री का प्रसारण किया जाएगा.
कार्यक्रम के दौरान इंडिया विजन फाउंडेशन के डॉ. सुधाकर शेट्टी, गोविंद सिंह, मोनिका धवन, सायना भरूचा और हिना कुरैशी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
वहीं, एसएलबी संस्था की ओर से अबुजर, अमित यादव, जयेश प्रजापति, धीरज गुप्ता और वैभवी मनुकर ने भी सहभागिता दर्ज कराई.
यह पहल डॉ. सुहास वारके, अपर Police महानिदेशक एवं महानिरीक्षक (कारागृह एवं सुधार सेवा, Maharashtra राज्य, पुणे) की संकल्पना से प्रारंभ की गई है.
विशेष कारागृह महानिरीक्षक योगेश देसाई के मार्गदर्शन में इस परियोजना को आगे बढ़ाया गया.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अधीक्षक सुनील ढमाळ, उप अधीक्षक पी.पी. कदम, तथा अधिकारियों माया धुतुरे, निर्मला बांदल, ऋताक्षी गवली और शिक्षिका वर्ग का विशेष योगदान रहा.
इस पहल को महिला बंदियों के पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो कारागार परिसर को शिक्षा, आत्मचिंतन और सशक्तीकरण का केंद्र बनाने की दिशा में नया अध्याय जोड़ता है.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like

पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची भारत की चैंपियन टीम, वर्ल्ड कप जीतने के बाद की मुलाकात... व्हीलचेयर पर पहुंची प्रतिका रावल

भारत-न्यूजीलैंड एफटीए पर चल रही बातचीत से व्यापार, निवेश और इनोवेशन के संबंधों को बढ़ाने का रास्ता खुलेगा : पीयूष गोयल

AUS vs IND 4th T20: क्या पूरी तरह फिट हो गए हैं Nitish Kumar Reddy? टीम इंडिया के कोच ने खुद दिया जवाब

गुजरात आने वाले टूरिस्ट अब आसानी से छलका पाएंगे जाम, मोबाइल एप से कुछ मिनटों में मिलेगा शराब परमिट

India-Russia Deal Vs US: अमेरिका को बड़ा झटका...भारत ने अपने भरोसेमंद दोस्त से पहली बार कर ली ऐसी पक्की डील, चीन-पाकिस्तान भी टेंशन में




