अजमेर। बीते दिन CBSE द्वारा 19वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी कर दिया गया है। अब इसी राह पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी चल रहा है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी मई माह के आखिरी सप्ताह में 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम जारी करने की तैयारी कर रहा है।
बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। वहीं, परीक्षा परिणाम की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 10वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य भी अंतिम चरण में है। इसके बाद परीक्षा परिणाम की प्रक्रिया शुरू होगी। मई माह के अंतिम सप्ताह में बोर्ड की सभी परीक्षाओं का परिणाम जारी करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल परीक्षा परिणाम की घोषणा के लिए तिथि निश्चित नहीं की गई है।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में बैठे करीब 19.98 लाख परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। सीबीएसई बोर्ड का परिणाम जारी होने के बाद आरबीएसई के परीक्षार्थियों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मंशा 20 फरवरी 2025 को परीक्षा आयोजन करवाने की थी, लेकिन रीट परीक्षा 2025 के आयोजन के कारण बोर्ड की परीक्षाओं में विलंब हुआ और 6 मार्च से परीक्षा शुरू हुई और 9 अप्रैल को संपन्न हुई। इसमें माध्यमिक व्यावसायिक एवं प्रवेशिका परीक्षा 6 मार्च से आरंभ होकर 29 मार्च को संपन्न हुई। वहीं, उच्च माध्यमिक, व्यावसायिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 6 मार्च से शुरू होकर 9 अप्रैल को संपन्न हुई।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2025 की परीक्षा में कुल 19 लाख 98 हजार 509 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें उच्च माध्यमिक के लिए 8 लाख 91 हजार 190, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 3 हजार 910, माध्यमिक परीक्षा के लिए 10 लाख 96 हजार 85, प्रवेशिका में 7 हजार 324 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड ने प्रदेश में 6 हजार 187 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन करवाया था।
You may also like
जवानों ने 210 बंकरों को खत्म किया, 1.72 करोड़ के इनामी 31 नक्सलियों को किया ढेर, सबसे सफल एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी
शहीद राम बाबू को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा कोई मंत्री, तेजस्वी ने साधा निशाना तो विजय सिन्हा ने दी सफाई
पाकिस्तान को लोन पे लोन... चीन के साथ अमेरिका की बढ़ती यारी तो नहीं है वजह? भारत की टेंशन समझिए
'हिंदू लड़कियों का जानबूझकर किया जा रहा शोषण', भोपाल लव जिहाद केस में जांच करने आई NHRC का बड़ा खुलासा
धर्मशाला मैच रद्द होने के बाद डीसी खिलाड़ियों में फ्रेजर-मैकगर्क को सबसे ज्यादा झटका लगा था : यंग