मध्य प्रदेश से कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने शनिवार (10 मई) को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर एग्रीमेंट का स्वागत करते हुए पाकिस्तान को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब पाकिस्तान को आतंकवादियों को पनाह देना बंद कर देना चाहिए।
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी केवल एक कारण से बढ़ी है, और वह है पाकिस्तान का खुलेआम आतंकवादियों को पनाह देना। हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सरकार से अपील करते हैं कि आतंकवादियों को पालना बंद कर दें। अगर यही स्थिति बनी रही, तो जो कुछ भी हुआ है, वह फिर से होगा।" दिग्विजय सिंह ने ये बातें भारतीय सेना द्वारा किए गए सफल ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कही।
दिग्विजय सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए दी बधाई
कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकवादी ट्रेनिंग कैंपों की पहचान कर उन्हें सटीक हमलों का लक्ष्य बनाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों और खुफिया एजेंसियों की सराहना की। उन्होंने कहा, "भारतीय सेना ने नागरिक इलाकों को निशाना न बनाकर केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके लिए भारतीय सेना को बधाई।"
हिमांशी नारवाल की अपील का स्वागत
इससे पहले शनिवार को ही दिग्विजय सिंह ने विनय नारवाल की विधवा हिमांशी नारवाल के उस बयान का स्वागत किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकवाद खत्म करने की दिशा में ऑपरेशन सिंदूर आखिरी नहीं बल्कि पहला कदम होना चाहिए। हिमांशी ने सरकार से अपील की थी कि इस ऑपरेशन को यहीं न रोकें, बल्कि इसे आतंकवाद के खात्मे की शुरुआत बनाएं, क्योंकि हमें अपने देश में अमन चाहिए।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद फोन कॉल से थमा संघर्ष
भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक जारी तनावपूर्ण हालात शनिवार को एक फोन कॉल के साथ अचानक थम गए। यह फोन कॉल पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला ने भारत के लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को दोपहर 3:35 बजे किया।
पाकिस्तान का प्रस्ताव और भारत की सहमति
फोन कॉल के दौरान, पाकिस्तान ने गोलीबारी और हवाई हमलों को रोकने का प्रस्ताव भारत के सामने रखा, जिसे भारत की ओर से सहमति मिल गई। यह कदम दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के प्रयास के रूप में देखा गया था।
पाकिस्तान द्वारा समझौते का उल्लंघन
हालांकि, बाद में पाकिस्तान ने इस समझौते का उल्लंघन किया, जिससे स्थिति फिर से तनावपूर्ण हो गई। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस उल्लंघन की पुष्टि करते हुए पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर उल्लंघन पर गंभीर प्रतिक्रिया दी।
You may also like
मनोज तिवारी बोले- 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान के नागरिकों को नहीं सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाया
नई दवा से हाई ब्लड प्रेशर का इलाज: 6 महीने तक एक इंजेक्शन से राहत
OYO में रूम बुक करके कपल्स करते थे 'वो वाला' काम, जब दरवाजा खुला तो STF का ठनका माथा, पूरा मामला जान आप भी रह जाएंगे दंग!! ˠ
हेड मास्टर पर सहायक शिक्षक ने किया जानलेवा हमला
हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने पहुंच रहे लोग