जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और अधिक गहरा गया है। इस स्थिति का असर आम नागरिकों पर भी पड़ रहा है। भारत सरकार ने हाल ही में उन पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है जो वीजा पर भारत में रह रहे थे। इसके चलते कई पाकिस्तानी नागरिक भारत से वापस लौट चुके हैं। इसी क्रम में राजौरी निवासी अंजुम तनवीर, जिन्होंने एक पाकिस्तानी लड़की से शादी की है, अपनी पत्नी की वापसी को लेकर बेहद चिंतित हैं।
तनवीर ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी गर्भवती पत्नी को भारत वापस लाया जाए। उन्होंने कहा कि वह हमेशा भारत के साथ खड़े हैं और अगर जरूरत पड़ी तो वह खुद सेना में भर्ती होकर बॉर्डर पर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
‘‘मेरी पत्नी कानूनी वीजा पर रह रही थी, अब उसे वापस बुलाने दीजिए’’
एएनआई से बातचीत में अंजुम तनवीर ने बताया, ‘‘मेरी शादी साल 2020 में हुई थी और मेरी पत्नी भारत में वीजा के जरिए कानूनी रूप से रह रही थीं। हर साल हम वीजा के लिए आवेदन करते थे और वीजा समय पर बढ़ा भी दिया जाता था। लेकिन इस बार, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने इस प्रक्रिया को रोक दिया है। नतीजतन, मेरी पत्नी को पाकिस्तान लौटना पड़ा।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम पहलगाम आतंकी हमले से बेहद दुखी हैं। हम भारत के साथ हैं, हमेशा से भारतीय सेना का समर्थन करते आए हैं। अगर सरकार हमें मौका दे तो हम सेना में भर्ती होकर सीमा पर जाकर लड़ सकते हैं।’’
गर्भवती पत्नी और बीमार बच्ची के लिए अंजुम तनवीर की भावुक अपील
तनवीर ने अपनी पत्नी की हालत और परिवार की परेशानियों को साझा करते हुए कहा, ‘‘मेरी पत्नी इस समय गर्भवती हैं और पाकिस्तान में हैं। मेरी बच्ची रो रही है, बीमार है और मैं बहुत परेशान हूं। सरकार का यह फैसला गलत है। जो लोग अवैध रूप से रह रहे थे, उनके लिए कार्रवाई ठीक है, लेकिन जो लोग वीजा के जरिए अपने परिवार के साथ रह रहे हैं, उनके लिए यह बहुत तकलीफदेह है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर सरकार को पाकिस्तान से जंग लड़नी है तो हम भी साथ हैं, लेकिन हमें अपनी पत्नी को वापस लाने दिया जाए। हमारी किसी तरह की राजनीतिक मंशा नहीं है। हमने इस देश का नमक खाया है, हम कभी इस देश के खिलाफ नहीं हो सकते।’’
तनवीर ने चेताया, ‘‘अगर मेरी पत्नी या होने वाले बच्चे को कुछ हो गया तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।’’
पहलगाम आतंकी हमला – कारण बना तनाव का
गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इस दर्दनाक हमले के बाद सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं। इन्हीं फैसलों के अंतर्गत पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए जा रहे हैं और उन्हें भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है। इससे कई भारतीय नागरिक जो पाकिस्तानी मूल के वैध जीवनसाथी के साथ रह रहे थे, परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
You may also like
'सड़क पर मांस की दुकानें मानसिक प्रताड़ना के समान....बीजेपी विधायक का तीखा बयान, अवैध दुकानों को बंद करने की अपील
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने स्वीकार किया पीएम मोदी का निमंत्रण, हाई लेवल मीटिंग के लिए आएंगे भारत
नशे में धुत दूल्हे ने दुल्हन के बदले दोस्त को पहना दिया वरमाला.. शादी में उठा ऐसा बवाल पुलिस ने भी पकड़ लिया माथा 〥
The Last of Us सीजन 2, एपिसोड 4: एक नई शुरुआत की कहानी
हड़ताल पर गए पंचायत सचिवों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को सौंपा मांग पत्र