भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच, बीएसएफ जवान पीके साहू की वतन वापसी हो गई है। पाकिस्तान ने उन्हें भारत के हवाले कर दिया है। पीके साहू 23 अप्रैल को गलती से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए थे, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। लगभग 21 दिनों के बाद उन्हें रिहा किया गया।Pakistan hands over BSF jawan Purnam Shaw, apprehended by Rangers on April 23, at Attari border in Punjab. pic.twitter.com/3GURldLYva
— Press Trust of India (@PTI_News) May 14, 2025
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने पीके साहू की वापसी को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की। बीएसएफ ने बताया, "आज बीएसएफ के जवान कॉन्स्टेबल पूर्णम कुमार साहू अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत लौट आए हैं। पूर्णम 23 अप्रैल 2025 को ड्यूटी के दौरान गलती से पाकिस्तानी सीमा में चले गए थे।" पीके साहू उस समय पाक सीमा में चले गए थे, जब भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुँचाया था, हालांकि इसका पीके साहू की रिहाई पर कोई असर नहीं पड़ा।
पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं बीएसएफ जवान पीके साहू
बीएसएफ जवान पीके साहू पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर से पाकिस्तान की सरहद में चले गए थे। वे मूल रूप से पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। पीके साहू की पत्नी रजनी साहू इस मामले को लेकर चिंतित थीं। वे अपने पति की रिहाई के लिए चंडीगढ़ पहुंची थीं और वहां बीएसएफ अधिकारियों से मुलाकात भी की थी।
भारत ने पहलगाम का ऑपरेशन सिंदूर से लिया बदला
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी। भारत ने इसका बदला ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लिया। उसने पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था।
You may also like
जवानों ने 210 बंकरों को खत्म किया, 1.72 करोड़ के इनामी 31 नक्सलियों को किया ढेर, सबसे सफल एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी
शहीद राम बाबू को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा कोई मंत्री, तेजस्वी ने साधा निशाना तो विजय सिन्हा ने दी सफाई
पाकिस्तान को लोन पे लोन... चीन के साथ अमेरिका की बढ़ती यारी तो नहीं है वजह? भारत की टेंशन समझिए
'हिंदू लड़कियों का जानबूझकर किया जा रहा शोषण', भोपाल लव जिहाद केस में जांच करने आई NHRC का बड़ा खुलासा
धर्मशाला मैच रद्द होने के बाद डीसी खिलाड़ियों में फ्रेजर-मैकगर्क को सबसे ज्यादा झटका लगा था : यंग