Next Story
Newszop

पश्चिम यूपी में 5 ml एसेंस से 15 लीटर नकली घी, ₹170 में तैयार कर ₹650 किलो में बिक्री

Send Push

लाइव हिंदी खबर :- 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस ने नकली देसी घी बनाने और बेचने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया। यह गैंग नामी कंपनियों के खाली डिब्बों में नकली घी भरकर पश्चिमी यूपी और दिल्ली-एनसीआर में बेच रहा था।

  • तरीका: मात्र 5 ml एसेंस मिलाकर 15 लीटर नकली घी तैयार किया जाता था।
  • लागत और मुनाफा: एक किलो नकली घी ₹170 में तैयार होता और ₹650 या उससे अधिक में बेचा जाता।
  • सप्लाई नेटवर्क: हर महीने करीब 1500 लीटर नकली घी की सप्लाई की जा रही थी।
  • अवधि और मात्रा: पिछले 5 साल में 90,000 लीटर से अधिक नकली घी बेचा जा चुका है।
  • कार्रवाई: जांच में पश्चिम यूपी के करीब 25 दुकानदारों के नाम सामने आए हैं, जो इस गैंग से नकली घी खरीदते थे। पुलिस अब इनके सप्लाई चेन का पता लगा रही है।
Loving Newspoint? Download the app now