लाइव हिंदी खबर :- नेपाल की राजनीति में इन दिनों असमंजस्य और खींचतान का दौर जारी है। इसी बीच Gen Z Revolution ग्रुप के सदस्य टंकाधामी ने बयान दिया है कि नेपाल के विकास को लेकर अब तक कोई समझौता नहीं हुआ है और ना ही यह तय हो पाया है कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। टंकाधामी ने कहा कि नेपाल के डेवलपमेंट के लिए अभी तक आर्मी के साथ कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ है और यह भी क्लियर नहीं है कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा। हमारी राय में सुशीला कार्की सबसे बेहतर विकल्प हैं।
गौरतलब है कि सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं और उन्हें एक ईमानदार और सख्त फैसले लेने वाला माना जाता है। उनके नाम को लेकर युवा समूह के बीच चर्चा तेज है, क्योंकि उन्हें पारदर्शिता और न्याय प्रियता का प्रतीक माना जाता है।
नेपाल में हाल के दिनों में सत्ता संतुलन को लेकर लगातार खींचतान चल रही है। एक और प्रमुख राजनीतिक दल गठबंधन की राजनीति में उलझे हैं। वहीं दूसरी ओर युवाओं और सिविल सोसाइटी के बीच में मांग बढ़ रही है कि देश की बागडोर किसी ईमानदार और निर्णायक नेता के हाथों में दी जानी चाहिए। Gen Z Revolution ग्रुप का मानना है कि नेपाल को इस समय पारंपरिक राजनीति से हटकर नहीं सोच और साफ नेतृत्व की जरूरत है। इसी संदर्भ में सुशील कार्की का नाम सामने आया है।
You may also like
ये हैं भारत की 8 सबसे कठिन धार्मिक` यात्राएं जहां रास्ता मौत का भी हो सकता है लेकिन नहीं रुकती श्रद्धा
क्या आपकी टूथब्रश हर सुबह आपको धीरे-धीरे ज़हर` दे रही है? जानिए सच और बचाव के तरीके
दिल्ली हाफ मैराथन : रेंगरुक और एयायू में कांटे की टक्कर, बिरहानु और बिवॉट पर रहेगी निगाहें
जब उम्मीदवार से पूछा गया – झूठ बोलने` पर कौन सा अंग हो जाता है गर्म? जवाब सुनकर अफसर भी मुस्कराए
70 की उम्र 0 बीमारी! ये 2 बॉलीवुड` स्टार्स फिट रहने के लिए रोज़ पीते हैं अपना यूरिन राज जानकर उड़ जाएंगे होश