जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। इस बीच पाकिस्तान और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का भी सोशल मीडिया पर भारी विरोध देखने को मिल रहा है। खबर है कि एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भारत में रिलीज नहीं होगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों ने ये जानकारी दी है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान स्टारर फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आक्रोशित लोग सोशल मीडिया पर काफी मुखर होकर पाकिस्तानी एक्टर को बायकॉट करने की बात कर रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने इस हमले में हुई जानमाल की हानि पर चिंता व्यक्त की, लेकिन इसे 'आतंकवादी कृत्य' बताने या इसकी निंदा करने से परहेज किया। पड़ोसी मुल्क की इस प्रतिक्रिया के बाद लोगों का गुस्सा पाकिस्तानी कलाकारों पर फूट पड़ा। इसी कड़ी में लोग 'अबीर गुलाल' को बैन करने की मांग कर रहे हैं।
'अबीर गुलाल' एक रोमांटिक क्रॉस बॉर्डर फिल्म है। इसमें फवाद खान के साथ मुख्य भूमिका में अभिनेत्री वाणी कपूर हैं। आरती एस बागड़ी के निर्देशन में बनी 'अबीर गुलाल' में अभिनेत्री सोनी राजदान, फरीदा जलाल, लीजा हेडन और राहुल वोहरा भी अहम भूमिकाओं में हैं।
'अबीर गुलाल' के बाद अब प्रभास की 'फौजी' का हो रहा विरोधपहलगाम में हुए आतंकी हमले को लोग कभी नहीं भूल सकते। आम लोग से लेकर बॉलीवुड हस्तियां, सभी इस घटना की निंदा कर रहे हैं। वहीं इसका असर ऐसी फिल्मों पर भी देखने को मिल रहा है, जिसमें पाकिस्तानी कलाकार शामिल हैं। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की 'अबीर गुलाल' को बैन करने की मांग उठ ही रही है, कि इस बीच प्रभास की 'फौजी' का भी विरोध शुरू हो गया है। आखिर क्यों विवादों से घिर गई है ये फिल्म, चलिए जानते हैं।
'फौजी' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्रभास एक सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे। इसके निर्देशन हनु राघवपुडी कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में प्रभास के अलावा बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी हैं। लेकिन यहां विवादों का कारण फिल्म के लिए कास्ट की गई एक्ट्रेस है।
इस फिल्म में एक्ट्रेस इमान इस्माइल प्रभास के अपोजिट हैं। वह पाकिस्तान मिलिट्री अफसर की बेटी हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी कास्टिंग का विरोध कर रहे हैं, साथ ही फिल्म को भी बायकॉट करने की अपील कर रहे हैं।
'भूल चूक माफ' का नया सॉन्ग 'चोर बजारी फिर से' हुआ रिलीजराजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' का नया गाना 'चोर बजारी फिर से' रिलीज हो चुका है। गाने में राजकुमार और वामिका गब्बी रोमांस करते नजर आ रहे हैं। यह गाना सैफ अली खान की फिल्म 'लव आज कल' के सॉन्ग 'चोर बजारी' का रीमेक है, जिसमें वह दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए थे। यही वजह है कि इस गाने को देखने के बाद फैंस को सैफ-दीपिका की जोड़ी याद आने लगी।
'भूल चूक माफ' 9 मई को थिएटरों में रिलीज होगी। फिल्म में राजकुमार रंजन तिवारी और वामिका गब्बी तितली मिश्रा के किरदार में हैं। दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है। फिल्म के 'चोर बजारी फिर से' सॉन्ग में भी दोनों का रोमांस और मस्ती देखने को मिल रही है। इस गाने को सुनिधि चौहान और नीरज श्रीधर ने गाया है। वहीं, कंपोज प्रीतम और तनिष्क बागची ने किया है।
ईशा देओल ने शेयर की बचपन की तस्वीरें, मासूमियत पर दिल हार बैठे फैंसबॉलीवुड अदाकारा ईशा देओल लगभग 14 साल बाद बिग स्क्रीन पर कमबैक कर रही हैं। वह इन दिनों विक्रम भट्ट की फिल्म 'तुमको मेरी कसम' को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़े हर पल को फैंस के साथ शेयर करती हैं। इस कड़ी में उन्होंने अपनी कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की, जिसमें उनका बचपन नजर आ रहा है।
ईशा देओल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की कुछ 'यादें' शेयर की। ये कुछ तस्वीरें है जिनमें ईशा अपनी मां हेमा मालिनी और बहन अहाना के साथ दिख रही हैं। पहली तस्वीर में ईशा ने अपनी बहन अहाना को गोद में उठाया हुआ है। दोनों ने एक ही रंग की फ्रॉक पहनी हुई है। प्रिंटेड ब्लू फ्रॉक में दोनों प्यारी लग रही हैं।
वहीं, दूसरी तस्वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी नजर आ रही हैं। यह फोटो घर के छत पर खींची गई है। फोटो में हेमा एक कुर्सी पर बैठी हैं। उन्होंने ऑरेंज कलर का सूट पहना हुआ है और बालों को खुला छोड़ा है। कुर्सी के एक सिरे पर ईशा बैठी हुई हैं और उन्होंने अपनी गोद में पप्पी को पकड़ा हुआ है। वह कैमरे की ओर देख मुस्कुरा रही हैं। वहीं अहाना का ध्यान कैमरे के बजाय अपने किसी खिलौने पर है।
इन फोटोज को शेयर कर ईशा ने कैप्शन में लिखा- '80 के दशक की एक खूबसूरत सुबह..'
अंकिता लोखंडे ने शेयर की अपने पापा से जुड़ी खास याद, लिखी दिल छूने वाली बातमशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बेहतरीन एक्टिंग और स्टाइलिश लुक्स के लिए जानी जाती हैं। वह जितनी सुंदर मॉडर्न आउटफिट्स में लगती हैं, उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत साड़ी में दिखती हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अंकिता ने इंस्टाग्राम पर अपना नया फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया। फोटो में वह ब्लैक प्रिंटेड फ्लोरल साड़ी में नजर आ रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना हुआ है। वहीं बड़े ईयररिंग्स के साथ बालों का बन बनाया हुआ है। फोटो में वह अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं। इस पोस्ट में उन्होंने उर्मिला मातोंडकर की फिल्म 'रंगीला' के टाइटल सॉन्ग का इस्तेमाल किया है।
इस गाने को आशा भोसले और आदित्य नारायण ने गाया है, वहीं म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है। पोस्ट में उन्होंने कुछ पुरानी फोटो शेयर कीं, जो उनके पिता ने खींची थीं। इसके साथ उन्होंने लिखा- 'मैं बनूंगी मिस स्टार ऑफ द वर्ल्ड'
अपने कैप्शन में अंकिता ने लिखा- 'बचपन के सपने को साकार करना वाकई बहुत बड़ी बात है। खास तौर पर यह गाना और इस पोस्ट की आखिरी तस्वीर, जो मेरे पापा ने ली थी.. क्या यादें हैं।'
You may also like
थाईवान जलडमरूमध्य में फिलीपींस का उकसावा : आग से खेलने का खतरनाक खेल
सीसीएस की बैठक के बाद यूपी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी बोले, 'आर-पार की लड़ाई'
हमास के आतंकवादियों को पाकिस्तान में आमंत्रित किया जाना 'बुरा संकेत', पहलगाम हमले पर बोले इजरायल के राजदूत
जलवायु परिवर्तन से निपटने की चीन की गति धीमी नहीं होगी : शी चिनफिंग
राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने की पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की भर्त्सना