अमेरिका के समूचे मध्य-पश्चिम और दक्षिण भाग में तूफान के कारण कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 18 लोगों की मौत केंटुकी में आए बवंडर के कारण हुई।
केंटुकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने शनिवार को बताया कि उनके राज्य में 18 लोगों की मौत हुई तथा 10 अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केंटुकी में आए विनाशकारी तूफान ने मकानों एवं वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा अनेक लोगों को बेघर कर दिया।
बेशियर ने बताया कि राज्य की दो दर्जन सड़कों के कुछ हिस्से बंद कर दिए गए हैं और कुछ को फिर से खोलने में कई दिन लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है।
मिसौरी में भी कई लोगों की मौत हुई है। मिसौरी के सेंट लुईस की मेयर कारा स्पेंसर ने बताया कि उनके शहर में पांच लोगों की मौत हो गई, 38 लोग घायल हो गए और 5,000 से अधिक मकान प्रभावित हुए।
ये तूफान शुक्रवार को आई भीषण मौसम प्रणाली का हिस्सा थे जिसके कारण विस्कॉन्सिन में बवंडर आया, ग्रेट लेक्स क्षेत्र में लाखों लोगों को बिजली के बिना रहना पड़ा तथा टेक्सास में भीषण गर्म हवाएं चलीं।
शुक्रवार अपराह्न आए तूफान के कारण इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, पेड़ एवं बिजली के खंभे गिर गए। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। स्पेंसर ने कहा, ‘‘यह वाकई विनाशकारी है।’’
You may also like
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का वायरल बयान- "हम हैं पाकिस्तान के दूल्हा भाई!"
Akash Anand: बीएसपी में वापसी के बाद आकाश आनंद को मिली और बड़ी जिम्मेदारी, पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाकर कहा- उम्मीद है इस बार सावधानी बरतेंगे
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देशवासियों में उत्साह, तिरंगा यात्रा सेना के प्रति सम्मान व्यक्त करने का तरीका : गजेंद्र सिंह शेखावत
केकेआर ने रोवमैन की जगह शिवम शुक्ला को शामिल किया
बिहार : आरसीपी सिंह की 'आशा' के जन सुराज में विलय पर जीतन राम मांझी ने कहा, 'कीटाणु' और 'विषाणु' एक साथ आ गए