Next Story
Newszop

हर महीने कमाएंगे हजारों रुपये! इन 10 कंपनियों के इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर की अच्छी सेल से लाखों लोगों का घर चल रहा है

Send Push
Top 10 Electric 3Wheeler Company Sales Report: भारत में हर महीने हजारों इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन बिकते हैं, जिनमें ज्यादातर संख्या इलेक्ट्रिक ऑटो और ई-रिक्शा की होती है। अब बात करें इस सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े की तो बीते अप्रैल महीने में 62 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स बिके, जिनमें टॉप 10 में मौजूद कंपनियों की मार्केट शेयर ज्यादा रहा।

इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर सेगमेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा इन दिनों सबसे अच्छा कर रही है और इस कंपनी मार्केट शेयर सबसे ज्यादा है। इसके बाद बजाज ऑटो, वाईसी इलेक्ट्रिक, साएरा इलेक्ट्रिक, दिल्ली इलेक्ट्रिक, टीवीएस मोटर कंपनी, जेएस ऑटो, एनर्जी इलेक्ट्रिक, पियाजियो वीइकल्स और साहनीआनंद ई-वीइकल्स जैसी टॉप 10 कंपनियां हैं। आइए, आज हम आपको इन टॉप 10 इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर कंपनियों की बीते अप्रैल की सेल्स रिपोर्ट बताते हैं, जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि आपको कौन सा इलेक्ट्रिक ऑटो या रिक्शा खरीदना है।
पहले स्थान पर महिंद्रा ग्रुप image

महिंद्रा ग्रुप के महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड जैसे ब्रैंड ने बीते अप्रैल में 5632 इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स बेचे, जो कि सालाना तौर पर करीब 80 फीसदी की तेजी दिखाती है। हालांकि, मंथली सेल घटी है।


बजाज ऑटो लिमिटेड दूसरे नंबर पर image

बजाज ऑटो लिमिटेड ने पिछले महीने 5509 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन बेचे, जो कि मासिक तौर पर 4 फीसदी और सालाना तौर पर 330 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है।


वाईसी इलेक्ट्रिक को मिली तीसरी पोजिशन image

वाईसी इलेक्ट्रिक वीइकल कंपनी ने बीते अप्रैल में 3365 इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स बेचे, जो कि करीब 15 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दिखाती है।


साएरा इलेक्ट्रिक के लिए अप्रैल अच्छा नहीं रहा image

साएरा इलेक्ट्रिक ऑटो प्राइवेट लिमिटेड ने बीते अप्रैल में 1795 इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स बेचे, जो कि बिक्री के मामले में सालाना और मासिक, दोनों रूप से कमी दिखाते हैं।


टॉप 5 मे दिल्ली इलेक्ट्रिक ऑटो भी image

दिल्ली इलेक्ट्रिक ऑटो प्राइवेट लिमिटेड ने बीते महीने भारतीय बाजार में कुल 1758 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन बेचे, जो कि सालाना तौर पर 9 फीसदी की तेजी दिखाते हैं।


टीवीएस मोटर कंपनी के 3-व्हीलर्स की सेल बढ़ी image

टीवीएस मोटर कंपनी ने बीते अप्रैल महीने में 1207 इलेक्ट्रिक ऑटो बेचे, जो कि सालाना तौर पर 352 फीसदी और मासिक तौर पर करीब 64 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाती है।


जे. एस. ऑटो image

जेएस ऑटो प्राइवेट लिमिटेड ने बीते महीने भारतीय बाजार में 1173 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन बेचे, जो कि मंथली और एनु्अल ग्रोथ दिखाती है।


एनर्जी इलेक्ट्रिक वीइकल्स image

बीते अप्रैल में एनर्जी इलेक्ट्रिक वीइकल्स ने 1172 इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स बेचे और यह संख्या मासिक और सालाना, दोनों रूप से बढ़ोतरी दिखाती है।


पियाजियो वीइकल्स प्राइवेट लिमिटेड image

पिछले महीने पियाजियो वीइकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय बाजार में 1143 इलेक्ट्रिक ऑटो बेचे, जो कि सालाना रूप से 63 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाती है।


साहनीआनंद ई-वीइकल्स प्राइवेट लिमिटेड image

बीते अप्रैल में साहनीआनंद ई-वीइकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में 1095 इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स बेचे, जो कि 82 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दिखाती है।

Loving Newspoint? Download the app now