Automobile
Next Story
Newszop

टाटा मोटर्स ने इंडियन बैंक से मिलाया हाथ, वाणिज्यिक वाहन खरीदने वालों को आसानी से मिलेगा लोन, देखें तमाम फायदे

Send Push
Tata Motors Commercial Vehicles Finance: भारत की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में से एक इंडियन बैंक के साथ एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें ग्राहकों को नए वाहन फाइनैंस कराने में सुविधा होगी। इंडियन बैंक के जरिए टाटा मोटर्स ग्राहकों और ऑथराइज्ड डीलर्स को आकर्षक फाइनैंसिंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराएगी। इंडियन बैंक इस समझौते के तहत टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल वीइकल बायर्स को प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों और आसान लोन प्रक्रिया के साथ कस्टमाइज्ड फाइनैंसिंग पैकेज प्रदान करेगा। इस समझौते में टाटा मोटर्स के सभी वाणिज्यिक वाहनों, जिनमें एलएनजी और इलेक्ट्रिक कॉमर्शियल भी हैं, के लिए वित्तीय समाधान उपलब्ध होंगे। इसके अलावा टाटा मोटर्स और इंडियन बैंक मिलकर डीलर फाइनैंसिंग को भी मजबूत करेंगे, जिससे डीलर्स को अपने बिजनेस को बेहतर तरीके से चलाने में मदद मिलेगी। imageटाटा मोटर्स में ट्रक्स के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड राजेश कौल का कहना है कि हमें इंडियन बैंक के साथ एमओयू साइन करके बहुत खुशी हो रही है। इस साझेदारी से हमारे ग्राहकों के लिए फाइनैंसिंग आसान होगी। बेहतर लोन ऑप्शन और ईजी प्रोसेस के जरिये हम अपने डीलर नेटवर्क के लिए एक मजबूत फाइनैंसिंग सिस्टम तैयार करना चाहते हैं। वहीं, इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक आशुतोष चौधरी ने कहा कि हम टाटा मोटर्स के डीलर्स और फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए खास फाइनैंशियल समाधान पेश करने के लिए इस एमओयू पर हस्ताक्षर कर बेहद खुश हैं। हमारे फाइनैंस पैकेज ग्राहकों और डीलर्स को उनके व्यावसायिक लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करेंगे और उनकी वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाएंगे। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स के पास कॉमर्शियल वीइकल्स का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है, जिसमें 1 टन से कम वजन वाले वाहनों से लेकर 55 टन तक के कार्गो वीइकल्स और 10-सीटर से लेकर 51-सीटर तक की बसें शामिल हैं। ये मजबूत वाहन कंपनी की ‘संपूर्ण सेवा 2.0’ पहल के तहत कई वैल्यू ऐडेड सर्विसेज के साथ आते हैं, जो वाहन के पूरे जीवनचक्र की देखभाल करती हैं।
Loving Newspoint? Download the app now