एमपीवी सेगमेंट में खास जगह
लेक्सस इंडिया का कहना है कि LM 350h को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बीते एक साल में काफी सारे फिल्म स्टार्स और क्रिकेटर्स के साथ ही कारोबारियों ने भी लेक्सस की यह एमपीवी खरीदी है। लेक्सस एलएम 350एच एक शानदार गाड़ी है, जो लग्जरी एमपीवी सेगमेंट में नया स्टैंडर्ड बना रही है। इसको लेकर दिख रहे क्रेज से पता चलता है कि भारत में कंफर्ट और कन्वीनियंस से भरपूर गाड़ियों की मांग बढ़ रही है।
कीमत और खासियत जान लें
लेक्सस एलएम 350एच की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 2.10 करोड़ रुपये से शुरू होकर 2.62 करोड़ रुपये तक जाती है। 4 सीटर और 7 सीटर लेआउट ऑप्शन में आने वाली इस लग्जरी एमपीवी में 2487 सीसी का पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 190.42 बीएचपी की पावर और 242 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। लेक्सस की इस लग्जरी एमपीवी में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है। बाद बाकी यह जितनी बाहर से खूबसूरत दिखती है, उससे ज्यादा यह अंदर से प्रीमियम है और इसमें लग्जरी और कंफर्ट के साथ ही सेफ्टी से जुड़ीं एक से बढ़कर एक खूबियां हैं।
कंफर्ट और लेटेस्ट टेक्नॉलजी

आपको बता दें कि लेक्सस एलएम 350एच बहुत ही कंफर्टेबल कार है। इसमें लेटेस्ट टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे गाड़ी चलाते समय शांति और सुकून मिलता है। पीछे बैठने वाले लोगों को भी बहुत आराम मिलता है। लेक्सस इंडिया के प्रेजिडेंट हिकारू इकेउची ने लेक्सस एलएम 350एच की भारत में फिर से बुकिंग शुरू होने के मौके पर कहा कि हम अपने ग्राहकों के धैर्य, निरंतर समर्थन और लेक्सस LM 350h के प्रति उत्साह के लिए वास्तव में आभारी हैं। कंपनी अपने ग्राहकों की शुक्रगुजार है और उन्हें बेहतर सुविधाएं देने के लिए हमेशा तैयार है।
वॉरंटी और लग्जरी केयर सर्विस पैकेज

यहां एक और जरूरी बात बता दें कि अब सभी नई लेक्सस कारों पर 8 साल या 160,000 किलोमीटर की वॉरंटी मिलेगी। यह भारतीय लग्जरी कार मार्केट में पहली बार हो रहा है। इससे ग्राहकों को बहुत फायदा होगा। इसके अलावा लेक्सस इंडिया ने हाल ही में लेक्सस लग्जरी केयर सर्विस पैकेज भी शुरू किया है। इसमें कंफर्ट, रिलैक्स और प्रीमियर जैसे विकल्प हैं। ये विकल्प 3 साल या 60,000 किलोमीटर, 5 साल या 100,000 किलोमीटर या 8 साल या 160,000 Km के लिए उपलब्ध हैं। इस सर्विस पैकेज से ग्राहकों को कई फायदे मिलेंगे। उन्हें गाड़ी की देखभाल करने में आसानी होगी और समय-समय पर होने वाले खर्चों से भी बचत होगी।
You may also like
India-Pak ceasefire: If Pakistan continues to escalate...
बिहार : राष्ट्रसेवा में शहीद मोहम्मद इम्तियाज हुए सुपुर्द-ए-खाक, हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई
पीएम मोदी बोले, 'भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा'
2024 में चीन की राष्ट्रीय शरदकालीन अनाज खरीद की कुल मात्रा 34.5 करोड़ टन पहुंची
ब्राजील फुटबॉल टीम के हेड कोच बने कार्लो एंसेलोटी