Automobile
Next Story
Newszop

त्योहार के मौसम में यह कार बन गई है लोगों की फेवरेट, 6.49 लाख रुपये से दाम शुरू, अपडेटेड फीचर्स के साथ लगती है कमाल

Send Push
Best Selling Hatchback Cars: एसयूवी की भारी डिमांड के बीच हैचबैक कारें भी ग्राहकों को खूब आकर्षित कर रही हैं और इनमें मारुति सुजुकी की कारों की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है। टॉप 10 हैचबैक कारों में मारुति सुजुकी की 5 गाड़ियां हैं और इनमें स्विफ्ट टॉप सेलिंग है। नवरात्रि से पहले मारुति स्विफ्ट खूब बिकी और इसने मारुति की ही बलेनो, वैगनआर, ऑल्टो के10 और सिलेरियो जैसी हैचबैक के साथ ही हुंडई की ग्रैंड आई10 नियॉस और आई20, टाटा मोटर्स की टियागो और अल्ट्रोज और टोयोटा ग्लैंजा को पीछे छोड़ दिया। आप भी इस धनतेरस या दिवाली के मौके पर अपने लिए कोई नई हैचबैक देख रहे हैं तो यहां टॉप 10 गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट देख लें।
मारुति सुजुकी स्विफ्टदेश की नंबर 1 हैचबैक मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बीते सितंबर में 16,241 यूनिट बिकी और यह सालाना रूप से 10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है।​

मारुति सुजुकी बलेनोबीते सितंबर में मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो को 14,292 ग्राहकों ने खरीदा और इसकी बिक्री में सालाना रूप से 22 फीसदी की कमी आई है।

मारुति सुजुकी वैगनआरमारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर फैमिली कार वैगनआर की बीते महीने 13,339 यूनिट बिकी है और यह नंबर सालाना रूप से 18 फीसदी कम है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 को पिछले महीने 8,655 ग्राहकों ने खरीदा और यह सालाना रूप से 11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है।​

हुंडई ग्रैंड आई10 नियॉसहुंडई मोटर इंडिया की सबसे सस्ती हैचबैक ग्रैंड आई10 नियॉस को बीते सितंबर में 5,103 ग्राहकों ने खरीदा और यह नंबर बिक्री में 2 फीसदी की सालाना कमी के साथ है।​

हुंडई आई20हुंडई की प्रीमियम हैचबैक आई20 को बीते सितंबर में 4,428 ग्राहकों ने खरीदा और यह सालाना रूप से 32 फीसदी कम है।​

टाटा टियागोटाटा मोटर्स की एंट्री लेवल कार टियागो हैचबैक को बीते सितंबर में 4,225 ग्राहकों ने खरीदा और यह आंकड़ा 38 फीसदी की सालाना कमी के साथ है।​

टोयोटा ग्लैंजाटोयोटा किर्लोस्कर मोटर की प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा को पिछले महीने 3,246 ग्राहक मिले और यह सालाना रूप से 31 फीसदी की कमी के साथ है।​

मारुति सुजुकी सिलेरियोमारुति सुजुकी की बजट हैचबैक सिलेरियो को बीते सितंबर में 3,241 ग्राहक मिले।​

टाटा अल्ट्रोजटाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज की बिक्री में सबसे ज्यादा कमी आई है। बीते सितंबर महीने में 2,758 ग्राहकों ने अल्ट्रोज खरीदी और यह सालाना रूप से 59 फीसदी कम है।​
Loving Newspoint? Download the app now