दुनिया की पहली फ्लाइंग टैक्सी सर्विस

आपको बता दें कि यह दुनिया की पहली फ्लाइंग टैक्सी सर्विस है, जो लोगों को हवा से रास्ते एक जगह से दूसरी जगह ले जाएगी। इसे हवाई जहाज का छोटा रूप कहा जा सकता है, क्योंकि हवाई जहाज बड़े होते हैं और उनकी सीटिंग कैपिसिटी भी ज्यादा होती है। यह आमतौर पर दो शहरों या दो देशों के बीच लोगों को लाते और ले जाते हैं, वहीं यह फ्लाइंग टैक्सी एक शहर के अंदर ही चलेगी।
यहां शुरू होगी सर्विस

यह फ्लाइंग टैक्सी मिडिल ईस्ट के देश संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू होने जा रही है। अमेरिका की आर्चर एविएशन कंपनी ने घोषणा की है कि वह जल्द ही यूएई में अपनी उड़ने वाली टैक्सी (फ्लाइंग टैक्सी) की सर्विस शुरू करने जा रही है। कंपनी के CEO एडम गोल्डस्टीन ने बताया कि कुछ ही दिनों में इसकी पहली पायलट के साथ उड़ान शुरू होने की उम्मीद है।
इस साल के अंत तक कॉमर्शियल सर्विस
यह फ्लाइंग टैक्सी यूएई के लोगों के लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं है। गोल्डस्टीन ने कहा कि उनकी कंपनी इस साल के अंत तक यूएई में कॉमर्शियल तौर पर फ्लाइंग टैक्सी सर्विस शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आर्चर ने अबू धाबी एविएशन और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट ऑफिस के साथ इस सर्विस को शुरू करने के लिए समझौता किया है। इस समझौते के तहत आर्चर कंपनी ने अपना पहला मिडनाइट एयरक्राफ्ट UAE को दे दिया है और अबू धाबी में इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है। गोल्डस्टीन ने आगे बताया कि आने वाले महीनों में वे UAE में और भी एयरक्राफ्ट भेजेंगे। वे इन एयरक्राफ्ट की ज्यादा तापमान वाले माहौल में टेस्टिंग करेंगे और अबू धाबी व अन्य शहरों के बीच उड़ान के रास्तों को तय करेंगे।
फ्लाइंग टैक्सी सर्विस की खासियत

अब बात करते हैं फ्लाइंग टैक्सी सर्विस की खासियतों की। आपको बता दें कि आर्चर कंपनी का यह मिडनाइट एयरक्राफ्ट पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है और इससे कोई प्रदूषण नहीं होता, जो इसे पर्यावरण के लिए अच्छा बनाता है। इसे शहर के अंदर छोटे सफर के लिए बनाया गया है, जैसे कि एयरपोर्ट से शहर के बीच यात्रा करना।
फ्लाइंग टैक्सी के फायदे

यह फ्लाइंग टैक्सी ट्रैफिक को कम करने, यात्रा में लगने वाले समय को घटाने और प्रदूषण-मुक्त यात्रा करने में मदद करेगी। हाल ही में UAE की जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी (GCAA) ने इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग एयरक्राफ्ट (eVTOL) के लिए मौजूदा हेलीपैड के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है, जिससे इस सर्विस को शुरू करने में आसानी होगी।
फोटो आर्चर कंपनी के यूट्यूब चैनल से ली गई हैं।
You may also like
जन्म के दिन से जानिए कैसी है आपकी पर्सनेलिटीˈ दूसरों के राज भी जान सकते हैं आप
सिर्फ 7 दिनों में पाएं साफ और चमकदार त्वचा!ˈ किशोरावस्था की कील-मुंहासों को जड़ से खत्म करने वाला चमत्कारी स्किनकेयर रूटीन
मुझे सहेली के पापा पसंद है उनके बिना मनˈ नहीं लगता जब हम साथ होते हैं तो..
Foreign Currency Reserve: डॉलर और सोने में हुई बढ़ोतरी तो 4.74 अरब डॉलर बढ़ गया अपना विदेशी मुद्रा भंडार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान