कार को एक महीने में कितनी बार धोना चाहिए, यह सवाल हर कार मालिक के मन में आता है। अक्सर लोग इस कस्मकस में रहते हैं कि कार को कितनी बार वॉश करना चाहिए, ताकि कार गंदी भी न लगे और उसकी चमक भी बरकरार रहे। यह सवाल जरूरी भी है, क्योंकि अगर कार को सही से न धोया गया तो वह गंदी रह जाएगी और अगर ज्यादा बार धोया गया तो उसका पेंट खराब हो सकता है। अक्सर नई कार खरीदने वाले लोग इस बात को लेकर परेशान रहते हैं। अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित होगा। आइए आपको बताते हैं महीने में कितनी बार कार वॉश करनी चाहिए।
कितनी बार धोनी चाहिए कार? महीने में कितनी बार कार धोनी चाहिए, इसका कोई सीधा जवाब नहीं है। क्योंकि यह आपकी ड्राइविंग की आदतों, रहने की जगह और मौसम पर निर्भर करता है। लेकिन, एक्सपर्ट्स के मुताबिक कार को महीने में दो से चार बार धोने की सलाह दी जाती है। इसका मतलब है कि हर हफ्ते या पंद्रह दिन में एक बार। बाकि के दिनों में आप किसी सूखे साफ कपड़े से कार को पोंछकर उस पर जमी धूल को हटा सकते हैं। हर रोज आपको कार धोने की जरूरत नहीं है। सिर्फ कार पर जमी धूल हटाकर आप काम चला सकते हैं।
अन्य बातों का भी ध्यान रखें हालांकि, अगर आप ऐसी जगह पर रहते या कार ड्राइव करते हैं जहां बारिश बहुत ज्यादा होती है तो आपको कार खड़ी करने से पहले उसे धो लेना चाहिए। बारिश या जलभराव वाली सड़कों पर चलने की वजह से कार के मडगार्ड, दरवाजों के निचले हिस्सों और पहियों पर गंदगी जम जाती है। अगर इसे समय से न हटाया गया तो इससे कार का पेंट खराब हो सकता है। इसके साथ ही अगर दरवाजों में पानी चला जाए तो उसे भी निकालना जरूरी होता है, क्योंकि यह गाड़ी में रस्टिंग यानी जंग लगने का कारण बन सकता है।
अंदरूनी सफाई भी है जरूरीसिर्फ बाहर से कार धोने से काम नहीं चलता, बल्कि अंदरूनी सफाई भी जरूरी होती है। अक्सर लोग इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं। बाहरी सफाई के साथ-साथ आपको महीने में एक बार कार के इंटीरियर (अंदरूनी हिस्सों) को भी साफ करना चाहिए। गाड़ी के डैशबोर्ड, सीटों और फ्लोर से धूल-मिट्टी को साफ करना न केवल कार को अंदर से अच्छा बनाता है बल्कि अंदरूनी हिस्सों की लाइफ भी बढ़ाता है। इनको साफ करने के लिए आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। साफ-सुथरे कैबिन वाली कार में बैठने में भी अच्छा लगता है और सफर भी सुहाना होता है।
कितनी बार धोनी चाहिए कार? महीने में कितनी बार कार धोनी चाहिए, इसका कोई सीधा जवाब नहीं है। क्योंकि यह आपकी ड्राइविंग की आदतों, रहने की जगह और मौसम पर निर्भर करता है। लेकिन, एक्सपर्ट्स के मुताबिक कार को महीने में दो से चार बार धोने की सलाह दी जाती है। इसका मतलब है कि हर हफ्ते या पंद्रह दिन में एक बार। बाकि के दिनों में आप किसी सूखे साफ कपड़े से कार को पोंछकर उस पर जमी धूल को हटा सकते हैं। हर रोज आपको कार धोने की जरूरत नहीं है। सिर्फ कार पर जमी धूल हटाकर आप काम चला सकते हैं।
अन्य बातों का भी ध्यान रखें हालांकि, अगर आप ऐसी जगह पर रहते या कार ड्राइव करते हैं जहां बारिश बहुत ज्यादा होती है तो आपको कार खड़ी करने से पहले उसे धो लेना चाहिए। बारिश या जलभराव वाली सड़कों पर चलने की वजह से कार के मडगार्ड, दरवाजों के निचले हिस्सों और पहियों पर गंदगी जम जाती है। अगर इसे समय से न हटाया गया तो इससे कार का पेंट खराब हो सकता है। इसके साथ ही अगर दरवाजों में पानी चला जाए तो उसे भी निकालना जरूरी होता है, क्योंकि यह गाड़ी में रस्टिंग यानी जंग लगने का कारण बन सकता है।
अंदरूनी सफाई भी है जरूरीसिर्फ बाहर से कार धोने से काम नहीं चलता, बल्कि अंदरूनी सफाई भी जरूरी होती है। अक्सर लोग इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं। बाहरी सफाई के साथ-साथ आपको महीने में एक बार कार के इंटीरियर (अंदरूनी हिस्सों) को भी साफ करना चाहिए। गाड़ी के डैशबोर्ड, सीटों और फ्लोर से धूल-मिट्टी को साफ करना न केवल कार को अंदर से अच्छा बनाता है बल्कि अंदरूनी हिस्सों की लाइफ भी बढ़ाता है। इनको साफ करने के लिए आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। साफ-सुथरे कैबिन वाली कार में बैठने में भी अच्छा लगता है और सफर भी सुहाना होता है।
You may also like

Bihar Elections 2025 : इस कद्दावर नेता का फैसला मोदी-शाह तक ने नहीं टाला, सीएम फेस पर सम्राट चौधरी का खुलासा

खाने के बाद पेट फूलना देता है इन परेशानियों का संकेत, ये देसी नुस्खे दिलाएंगे आराम

आपके शरीर के हर तिल का होता है अपना एक महत्व` जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब

Chhath Puja Vrat Katha : छठ पूजा व्रत कथा, इसके पाठ से छठी मैया होंगी प्रसन्न, मिलेगा व्रत का पूर्ण फल

सतारा में महिला डॉक्टर की मौत आत्महत्या नहीं, संस्थागत हत्या है : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी




