1. आल्टो यूनिवर्सिटी (ग्लोबल रैंक-113)
आल्टो यूनिवर्सिटी 2010 में तीन फिनिश यूनिवर्सिटी को मिलाकर बनाई गई थी। ये यूनिवर्सिटी थीं: हेलसिंकी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, हेलसिंकी स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट एंड डिजाइन हेलसिंकी। यहां कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, सिविल इंजीनियरिंग, फिल्म और टेलीविजन, और न्यू मीडिया जैसे कोर्स बहुत फेमस हैं। (aalto.fi)
2. हेलसिंकी यूनिवर्सिटी (ग्लोबल रैंक-117)
हेलसिंकी यूनिवर्सिटी फिनलैंड की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है। इसकी पढ़ाई की क्वालिटी बहुत अच्छी है और यहां कई तरह के विषय पढ़ाए जाते हैं। यह यूनिवर्सिटी रिसर्च पर बहुत ध्यान देती है और दुनिया भर के लोगों के साथ मिलकर काम करती है। लाइफ साइंस इन्फॉर्मेटिक्स, जेनेटिक्स एंड मॉलिक्यूलर बायोसाइंसेज, इकोलॉजी एंड इवोल्यूशनरी बायोलॉजी, मेडिसिन, डेंटिस्ट्री, फार्मेसी, ट्रांसलेशनल मेडिसिन, न्यूरोसाइंस और पब्लिक हेल्थ यहां के कुछ पॉपुलर कोर्स हैं। (helsinki.fi)
3. लाप्पेनरांता-लाहटी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (LUT) (ग्लोबल रैंक-336)
LUT यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी और बिजनेस में स्पेशलाइज्ड है। यह यूनिवर्सिटी टिकाऊ चीजों पर ध्यान देती है और दुनिया की समस्याओं को हल करने के तरीके खोजती है। इसके कैंपस लाप्पेनरांता और लाहटी में हैं। मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, स्ट्रैटेजिक फाइनेंस एंड बिजनेस एनालिटिक्स और ग्लोबल मैनेजमेंट ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी यहां के कुछ पॉपुलर कोर्स हैं। (lut.fi)
4. यूनिवर्सिटी ऑफ ओउलू (ग्लोबल रैंक-344)

यूनिवर्सिटी ऑफ ओउलू उत्तरी फिनलैंड में है। यह एक मल्टीडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी है, जहां टेक्नोलॉजी, नेचुरल साइंस और हेल्थ साइंस की पढ़ाई अच्छी होती है। यह यूनिवर्सिटी 5G/6G टेक्नोलॉजी और आर्कटिक रिसर्च जैसे क्षेत्रों में रिसर्च के लिए जानी जाती है। इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट, बिजनेस एनालिटिक्स, फाइनेंस, मार्केटिंग, इकोनॉमिक्स, बायोकेमिस्ट्री, केमिस्ट्री ऑफ सस्टेनेबल प्रोसेसेस एंड मैटेरियल्स और फिजिक्स यहां के पॉपुलर कोर्स हैं। (uni.lodz.pl)
5. यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कू (ग्लोबल रैंक-375)
यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कू एक मल्टीडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी है और इसका इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा नाम है। यह यूनिवर्सिटी लाइफ साइंस, टेक्नोलॉजी और सोशल साइंस में अच्छी है। बायोमेडिकल इमेजिंग, ड्रग डिस्कवरी एंड डेवलपमेंट, ह्यूमन न्यूरोसाइंस, पब्लिक मेंटल हेल्थ, एस्ट्रोनॉमी एंड स्पेस फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैटेरियल्स फिजिक्स, मैथमेटिक्स एंड स्टैटिस्टिक्स, थ्योरेटिकल फिजिक्स और बायोसाइंसेज यहां के पॉपुलर कोर्स हैं। (utu.fi)
You may also like
मेड्रिड ओपन 2025: कैस्पर रूड ने जैक ड्रेपर को हराकर जीता पहला मास्टर्स खिताब
पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर में फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
Mahindra XEV 7E: Mahindra's Bold Electric SUV Set to Rival Tata Safari EV
प्रीमियर लीग 2024-25: चेल्सी ने गत चैंपियन लिवरपूल को 3-1 से हराया
दौसा-सवाईमाधोपुर के लिए वरदान से कम नहीं Tonk का निर्माणाधीन बांध, जानिए कबतक होगा शुरू ?