सवाई माधोपुर: राजस्थान में अपराधी फिर बैखोफ होते दिखाई दे रहे हैं। ताजा मामला सवाई माधोपुर जिले की है। यहां एक के बाद एक अपराध लगातार घटित होते चले जा रहे हैं। आज जिले के गंगापुसिटी क्षेत्र की बामनवास तहसील के जाहिरा गांव में हृदय विदारक घटना घटित हुई। यहां दिनदहाड़े आरोपियों ने खेत में 50 वर्षीय उर्मिला मीणा नामक महिला की निर्ममता पूर्वक गला रेतकर हत्या कर दी। यही नहीं आरोपियों ने बड़ी ही निर्दयता से महिला के दोनों पैर काट दिए और कटे हुए दोनों पैर पानी के एक कुंड में फेंक दिए। महिला ने दोनों पैरों में 2 किलो के चांदी के कड़े पहने हुए थे। जिनको लूटकर आरोपी फरार हो गए। परिजनों को खेत में मिला शव सुबह सवेरे महिला घर से खेत पर लकड़ी काटने के लिए गई थी। लेकिन जब 11:00 बजे तक भी नहीं लौटी तब परिजनों ने ढूंढने की कोशिश की। उसके बाद ग्रामीणों की सहायता से परिजन जब खेत पर पहुंचे तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। लहूलुहान हालत में महिला की निर्दयतापूर्वक हत्या करके शव खेत में पड़ा हुआ था। तलाश करने पर दोनों कटे हुए पर पानी के कुंड में मिले ।महिला के पैरों से चांदी के कड़े गायब थे। इसकी सूचना ग्रामीणों ने बामनवास थाना पुलिस को दी। बामनवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया ।घटना से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने महिला का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और हत्यारों की तुरंत प्रभाव से गिरफ्तारी की मांग पर पड़ गए। मौके पर पहुंचे उप पुलिस अधीक्षक तथा बामनवास थाना अधिकारी ने लगातार ग्रामीण तथा परिजनों से समझाइश की। लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर लगातार अड़े रहे। ग्रामीणों की रखी ये मांग पुलिस का कहना था कि उन्हें 3 दिन का समय दिया जाए वहीं ग्रामीणों की मांग है कि 24 घंटे के भीतर आरोपियों को बेनकाब किया जाए। जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक ग्रामीणों ने सड़क पर ही डटे रहने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों में घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। वहीं पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।
Next Story
गला रेता, दोनों पैर काटे, राजस्थान के सवाई माधोपुर में जानिए क्यों दी बुजुर्ग महिला को दर्दनाक मौत
Send Push