दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी की शादी सुर्खियों में छाई हुई है। 18 अप्रैल को करीबी लोगों की मौजूदगी में हर्षिता केजरीवाल ने संभव जैन के साथ सात फेरे लिए। जिसने वह कॉलेज के दौरान मिली थी। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जहां लाल लहंगे में हर्षिता का ब्राइडल लुक सबको खूब पसंद आया। लेकिन, इससे भी ज्यादा ध्यान केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने खींच लिया।दरअसल, दोनों का बेटी के प्री-वेडिंग फंक्शन से डांस वीडियो सामने आया। जिसमें केजरीवाल का पुष्पा के रूप में एकदम बदला हुआ रूप देखने को मिला, तो सुनीता श्रीवल्ली बनकर ठुमके लगा रही हैं। दोनों ने देसी लुक अपनाया और एक- दूसरे से ट्विनिंग करके छा गए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @thebigdaydance) नीले कुर्ते में दिखे केजरीवालहमेशा केजरीवाल सादे से शर्ट- पैंट्स में नजर आते हैं, तो बिटिया की शादी में वह देसी रंग में रंग गए। संगीत के लिए वह नीले कुर्ते को पहनकर तैयार हुए और साथ में वाइट पजामा स्टाइल किया। जिसमें उनका सादा लुक अच्छा लगा, तो इसे उन्होंने कोल्हापुरी चप्पल के साथ फाइनल टच दिया। जहां वह अपनी बीवी के नीले-पीले लहंगे के साथ ट्विनिंग कर गए। फूलों से कढ़ा सुनीता का लहंगावहीं, सुनीता ने नीले रंग का लहंगा पहन साथ में पीली चोली और दुपट्टा कैरी किया। जहां लहंगे पर सिल्वर धागों के साथ फूलों वाली बेल से खूबसूरत पैटर्न बना है, तो ब्लाउज को भी कढ़ाई से हैवी लुक दिया। जिसके साथ उनका नेट का बॉर्डर वाला दुपट्टा बढ़िया लगा। जिसे उन्होंने सीधे खुले पल्लू की तरह ड्रैप किया। परफेक्ट लगा सुनीता का अंदाजजहां केजरीवाल एकदम सादे लुक में डांस कर रहे हैं, तो सुनीता ने पीली चूड़ियां, झुमके, हार और बिंदी लगाकर लुक पूरा किया। जहां बालों को कर्ल करके हाफ पिनअप किए दुल्हन की मां का सटल मेकअप एकदम परफेक्ट लगा। इस गाने पर थिरके दोनों केजरीवाल और सुनीता ने फिल्म 'पुष्पा 2' के गाने 'अंगारों' पर ठुमके लगाए। जहां शुरुआत में दोनों थोड़ा कॉन्शयस लगे, लेकिन जैसे- जैसे गाने ने रफ्तार पकड़ी दोनों ने अपने डांस मूव्स से धमाल मचा दिया। यहां देखिए दोनों का डांस
You may also like
रात को कमरे में कपूर जलाने के इन फायदों के बारे में जानते हैं क्या आप ∘∘
कहीं से भी मिल जाये ये बीज तो बदल जाएगी आपकी किस्मत, दूर हो जाएगी पैसो की तंगी। अभी जाने ∘∘
नौकरी में चाहिए सफलता तो घर की इस दिशा में लगाएं दौड़ते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर, जल्द होने लगेगी तरक्की ∘∘
शनि ने शुरू की सीधी चाल, इन 6 राशियों का बदलेगा हाल, कंगाल भी हो जाएंगे मालामाल ∘∘
सिर ढकने की परंपरा: सम्मान, धर्म और विज्ञान का संगम