नई दिल्ली: शाहदरा बार असोसिएशन द्वारा कड़कड़डूमा कोर्ट में दिवाली मिलन उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव में दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस देवेंद्र उपाध्याय कई अन्य जस्टिस के साथ शमिल हुए। इस दौरान बार असोसिएशन के प्रतिनिधियों ने उनसे कड़कड़डूमा कोर्ट से राउज एवेन्यू शिफ्ट की गई चेक बाउंस की कोर्ट को वापस कड़कड़डूमा कोर्ट शिफ्ट करने की मांग रखी।
दिवाली के बाद शिफ्ट हो जाएगी कोर्ट
बार असोसिएशन ने बताया कि चीफ जस्टिस ने भरोसा दिलाया कि दिवाली के बाद चेक बाउंस की कोर्ट वापस यहीं पर शिफ्ट कर दी जाएगी। बार असोसिएशन ने बताया कि चेक बाउंस की कोर्ट यहां से शिफ्ट होने से कई वकीलों के सामने आर्थिक संकट तो पैदा हुआ ही साथ ही चेक बाउंस का केस डालने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
लोगों का समय हो रहा खराब
इससे लोगों का समय भी काफी खराब हो रहा है। खासकर जो लोग यमुनापार में रहते हैं, उनकी भागदौड़ काफी बढ़ गई है। क्योंकि राउज एवेन्यू कोर्ट यहां से काफी दूर है। इसके अलावा, बार असोसिएशन ने वकीलों के लिए चैंबर्स की कमी, पार्किंग की कमी के कारण आसपपास होने वाले ट्रैफिक जाम सहित कई अन्य समस्याएं उनके सामने रखीं।
चीफ जिस्टस ने दिया भरोसा
बार असोसिएशन ने बताया कि चीफ जिस्टस ने इन सभी परेशानियों को भी जल्द दूर करने का भरोसा दिया। इस मौके पर शाहदरा बार असोसिएशन के सेक्रेटरी नरवीर डबास सहित बार असोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों के अलावा नवदीप कुमार के अलावा भारी संख्या में वकील मौजूद रहे।
दिवाली के बाद शिफ्ट हो जाएगी कोर्ट
बार असोसिएशन ने बताया कि चीफ जस्टिस ने भरोसा दिलाया कि दिवाली के बाद चेक बाउंस की कोर्ट वापस यहीं पर शिफ्ट कर दी जाएगी। बार असोसिएशन ने बताया कि चेक बाउंस की कोर्ट यहां से शिफ्ट होने से कई वकीलों के सामने आर्थिक संकट तो पैदा हुआ ही साथ ही चेक बाउंस का केस डालने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
लोगों का समय हो रहा खराब
इससे लोगों का समय भी काफी खराब हो रहा है। खासकर जो लोग यमुनापार में रहते हैं, उनकी भागदौड़ काफी बढ़ गई है। क्योंकि राउज एवेन्यू कोर्ट यहां से काफी दूर है। इसके अलावा, बार असोसिएशन ने वकीलों के लिए चैंबर्स की कमी, पार्किंग की कमी के कारण आसपपास होने वाले ट्रैफिक जाम सहित कई अन्य समस्याएं उनके सामने रखीं।
चीफ जिस्टस ने दिया भरोसा
बार असोसिएशन ने बताया कि चीफ जिस्टस ने इन सभी परेशानियों को भी जल्द दूर करने का भरोसा दिया। इस मौके पर शाहदरा बार असोसिएशन के सेक्रेटरी नरवीर डबास सहित बार असोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों के अलावा नवदीप कुमार के अलावा भारी संख्या में वकील मौजूद रहे।
You may also like
त्रिकोणीय सीरीज: अफगानिस्तान के इनकार के बाद जिम्बाब्वे को शामिल किया गया, पीसीबी ने की घोषणा
मध्य प्रदेश के बाजारों में धनतेरस पर दिखा स्वदेशी का जोर
घर में जब भी लाए नमक तो जरूर अपनाएं ये` टोटका फिर देंखे इसका चमत्कार
दीपावली 2025 प्लेलिस्ट: इन गानों के बिना अधूरी रहेगी आपकी पार्टी
सरकारी अफसर की रिश्वत बाजी का खुलासा! CBI ने रंगे हाथों पकड़ा, घर से करोड़ों का खजाना निकला