Next Story
Newszop

क्रिकेट का सबसे कन्फ्यूजिंग रन आउट? अंपायर के फैसले पर मचा बवाल, वीडियो देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी

Send Push
क्रिकेट के मैदान से एक ऐसा अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है। 'रिचर्ड केटलबरो' नाम के एक पैरोडी X अकाउंट से शेयर की गई इस क्लिप में अंपायर का फैसला इतना उलझन भरा था कि दर्शक यह तय ही नहीं कर पा रहे हैं कि बल्लेबाज आउट था या नहीं। इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 28 लाख व्यूज और चार हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, तमाम यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी है।
क्या है पूरा मामला? image

दरअसल, बल्लेबाज ने एक फास्ट बॉलर की गेंद पर स्लॉग स्वीप मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर हवा में चली गई। बल्लेबाज ने पहले रन के लिए बुलाया, लेकिन फिर तुरंत अपनी क्रीज में लौट आया। वहीं, नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज उसके पहले कॉल पर दौड़ पड़ा और पिच के बीच में फंस गया।फील्डिंग साइड ने मौके का फायदा उठाया और तेजी से गिलियां उठाकर रन आउट की अपील की। लेकिन सबको चौंकाते हुए, अंपायर ने इसे 'डेड बॉल' करार दिया और बल्लेबाज को जीवनदान मिल गया। यहीं से शुरू हुई बहस कि आखिर ये आउट था या नहीं?


इंटरनेट की जनता बट गईवीडियो में दिखता है कि विकेटकीपर के पीछे खड़ा फील्डर गेंद उठाकर उसे गेंदबाज की तरफ फेंकता है, जो स्टंप्स को हाथ से हटाता है और फिर वापस रख देता है। इसी को आधार बनाकर कुछ यूजर्स कह रहे हैं - नॉट आउट, क्योंकि गेंदबाज ने हाथ से गिल्लियां हटाईं। एक यूजर ने लिखा- नॉट आउट... आप हाथ से गिल्लियां नहीं छू सकते। कई बार गेंद स्टंप्स से टकराती है, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरतीं, तो वो आउट नहीं होता। ​लेकिन कई एक्सपर्ट्स और क्रिकेट-केंद्रित अकाउंट्स ने आईसीसी के नियमों का हवाला देकर अंपायर के फैसले को गलत बताया। आईसीसी के नियम 29.1 के अनुसार- विकेट तब माना जाता है कि वह टूट चुका है जब कम से कम एक गिल्ली पूरी तरह से स्टंप्स के ऊपर से हट जाए, या एक या अधिक स्टंप्स जमीन से उखड़ जाएं। यहां गेंदबाज के पास गेंद थी और उसी के साथ उसने गिल्लियां हटाईं, इसलिए कुछ के मुताबिक बल्लेबाज आउट था। इस अजीबो-गरीब फैसले ने इंटरनेट पर क्रिकेट प्रेमियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। तो क्या था ये रन आउट? या सिर्फ एक कॉमेडी शो का हिस्सा? फैसला अब भी सोशल मीडिया की अदालत में लंबित है!
Loving Newspoint? Download the app now