नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार शाम करीब 4.15 बजे जोरदार बारिश हुई, जिसके बाद लोगों को पिछले दो दिन से पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ हद तर राहत मिली है। बारिश के दौरान करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं भी चलीं। पश्चिमी दिल्ली के द्वारका, उत्तम नगर सहित अलग-अलग इलाकों में भी जोरदार बारिश हो रही है। इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा में भी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि अगले दो घंटे तक दिल्ली-एनसीआर में इसी तरह बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने जारी किया था बारिश का अलर्टआज यानी 14 मई की शाम हुई बारिश से पहले दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का प्रकोप जारी था। हालांकि, मौसम विभाग ने आसमान में बादल रहने और हल्की बारिश का अलर्ट पहले ही जारी किया था। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 16 मई को भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा तापमान मौसम विभाग ने दो दिन बाद तेज सतही हवाएं और बिजली चमकने के साथ-साथ गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। 17 से 19 मई तक आसमान मुख्यतः साफ या आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा और आर्द्रता 30 से 55 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है।
You may also like
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास पर प्रीति जिंटा की भावनाएं
बॉलीवुड सितारों की हलचल: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने मचाई धूम
क्या है 'हर्टबीट' सीजन 2 की रिलीज डेट? योगलक्ष्मी ने किया बड़ा खुलासा!
बेला हदीद और आदान बनुएलोस की प्रेम कहानी: एक जादुई सफर
14 मई से इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत, आपकी 7 पुस्ते भी करेंगी राज