Next Story
Newszop

दिल्ली में तीन दिन से मॉनसून 'नर्म', धूप के तेवर गर्म

Send Push
नई दिल्लीः राजधानी में बीते तीन दिनों से बारिश नहीं हुई है। इससे उमस वाली गर्मी बढ़ रही है। बुधवार को धूप भी निकली। इसकी वजह से तापमान में करीब डेढ़ डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ। पूर्वानुमान के अनुसार अगले हफ्ते से बारिश के लौटने की संभावना है। इस हफ्ते बारिश काफी कम होगी।



हीट इंडेक्स लगातार चौथे दिन 40 डिग्री रहा

बुधवार को सुबह से ही धूप खिल गई थी। बीच-बीच में बादल भी छाए। धूप छांव के इस खेल में अधिकतम तापमान बढ़कर 34.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक है। इस अगस्त में पहली बार तापमान सामान्य से अधिक हुआ है। वहीं, न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 0.8 डिग्री कम है। हीट इंडेक्स लगातार चौथे दिन 40 डिग्री से ऊपर रहा। यह 43.3 डिग्री रहा।




गुरुवार को हो सकती है हल्की बारिश

पूर्वानुमान के मुताबिक, गुरुवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद 8 से 12 अगस्त तक हल्के बादल रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है। स्काईमेट के अनुसार, बीते कुछ दिनों से सफदरजंग में बारिश नहीं हुई है। ज्यादातर जगहों पर शून्य बारिश हुई है। 'ब्रेक मॉनसून' को खत्म करने के लिए बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बनना जरूरी है।

Loving Newspoint? Download the app now