इरशाद सिद्दीकी, फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। खखरेरू थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव में एक बेकाबू बाइक ने कहर बरपा दिया। करीब 100 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ रही बाइक सीधे एक घर में जा घुसी। इससे मौके पर ही बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, हादसे में घर में खाना बना रही महिला और उसके बेटा एवं बेटी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घायलों को सीएचसी पहुंचाया। वहां से महिला की नाजुक स्थिति को देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। नशे की हालत में थे बाइक सवारजानकारी के अनुसार, फतेहपुर जिले के थाना क्षेत्र के कुल्ली गांव निवासी मुकेश यादव का 38 वर्षीय बेटा सोनू यादव पड़ोसी गांव मानूपुर के रहने वाले अपने दो दोस्तों अतिराज सोनकर और अमन सोनकर के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से खखरेरू कस्बा गए थे। बताया जा रहा है कि बाइक बाइक सवार नशे की हालत में वापस घर लौट रहे थे। इस बीच जैसे ही खखरेरू-कोट मार्ग पर स्थित शिवपुरी गांव पहुंचे, तभी गांव में सड़क किनारे तेज रफ्तार बाइक चालक ने नियंत्रण खो दिया।तेज रफ्तार बाइक समेत वे लोग मुन्ना के घर में घुस गए। हादसे में बरामदे में छप्पर के नीचे खाना बना रही मुन्ना की पत्नी सविता देवी बाइक की चपेट में आ गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोंटें आईं। वहीं, मां के पास मौजूद बेटा और बेटी भी जख्मी हो गए। पुलिस ने शुरू की जांचहादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची फतेहपुर पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी खखरेरू पहुंचाया, जहां से महिला की नाजुक हालत को देखकर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष बीएल प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन से की गई मांगप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवार बेहद तेज रफ्तार में थे और गांव में आबादी के अंदर इस तरह की रफ्तार किसी बड़ी अनहोनी को दावत देने जैसा था। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि गांव में बेतरतीब और तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।
You may also like
दरवाजे पर खड़े थे चाचा, अचानक आई भतीजी, प्यार से घर ले गई, फिर जो हुआ जानकर दहल जाएगी रूह ⤙
Swastik Chikara ने जीता दिल, DC vs RCB मैच में प्यासे फैंस को पिलाया पानी; देखें VIDEO
खेती का स्वर्णिम अध्याय शुरू : केंद्रीय कृषि मंत्रालय
इस तरह आसानी से घर बैठे ही डाउनलोड करें Ration Card, बेहद आसान है प्रोसेस
चिराग के घर में तेजस्वी ने की सेंधमारी की तैयारी, पूरा कर पाएंगे पापा लालू यादव वाला 'वादा'?