अमितेश सिंह, गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक दुखद खबर सामने आई है। श्री बजरंग ईट उद्योग के भट्टे से छह नाबालिग बच्चे लापता हो गए हैं। 22 अप्रैल को खेलते समय बच्चे अचानक गायब हो गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बच्चों की तलाश जारी है। जमानिया थाना क्षेत्र के उमरगंज नई बस्ती में श्री बजरंग ईट उद्योग के भट्टे से 6 नाबालिग बच्चे लापता हो गए हैं। यह घटना 22 अप्रैल 2025 की शाम 4:30 बजे की है, जब बच्चे भट्टे के पास खेल रहे थे। लापता बच्चों की पहचान कुमारी अतवारी (13 वर्ष), अर्जुन (12 वर्ष), रोशन (9 वर्ष), कुमारी लक्षमीना (6 वर्ष), कुमारी बेफी (6 वर्ष), और अमित बनवासी (10 वर्ष) के रूप में हुई है। यह है मामलारेवतीपुर थाना के डेढगावा निवासी ओम प्रकाश बनवासी ने बताया कि उनका परिवार और अन्य बच्चों के परिजन पिछले एक वर्ष से भट्टे पर ईंट पाथने का काम कर रहे हैं और वहीं झोपड़ियों में रहते हैं। घटना के दिन काम खत्म करने के बाद जब परिवार झोपड़ियों में लौटा, तो बच्चे गायब थे। परिजनों ने आसपास के भट्टों, रिश्तेदारों और गांव में तलाश की। लेकिन बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस जांच जारी25 अप्रैल को ओम प्रकाश ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने पुलिस से बच्चों को बरामद करने और उचित कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना से दहशत का माहौल है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत निकटतम थाने से संपर्क करें।
You may also like
विधवा महिला ने खोला हुआ था ब्यूटी पार्लर, सज धजकर करती थी ऐसा काम, फिर हुआ कुछ ऐसा कि? ⤙
मेरे से शादी कर लो! मुस्लिम लड़के के सामने निकाह के लिए गिड़गिड़ाई हिंदू लड़कियां, देखकर मां का फट गया कलेजा!! ⤙
मौसा निकला शैतान, अपनी भांजी के कमरे में घुसकर…रिश्ते को किया शर्मसार, जब परिजनों से की शिकायत तो पिता-चाचा ने मिलकर की पिटाई!! ⤙
आगरा में प्रेमी की हत्या: मां और बेटी ने मिलकर रची साजिश
सलमान खान की सुरक्षा पर खतरा: दुश्मन जेल से बाहर