Will Ai Replace iPhone: Meta के चीफ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में कहा था कि आने वाला भविष्य AI पावर्ड स्मार्ट ग्लास (चश्मा) है. उन्होंने मोबाइल या लैपटॉप के ऊपर AI बेस्ड गैजेट को रखकर ये बता दिया कि आने वाले दिनों में AI ही चलेगा. अब ऐपल के CEO टिम कुक की भी इस पर टिप्पणी आई है. उनसे भी ये सवाल पूछा गया कि क्या AI आने वाले टाइम में iPhone को रिप्लेस कर देगा? इस पर टिम कुक ने एक मिला-जुला जवाब दिया. टिम ने ना तो इस बात को पूरी तरह स्वीकार किया और ना ही पूरी तरह नकारा.
टिम कुक ने अर्निंग कॉल में क्या कहा?दरअसल, एपल ने वित्तीय वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कंपनी ने जून क्वार्टर में 94 बिलियन डॉलर यानी 8,000 करोड़ रुपये का राजस्व रिकॉर्ड किया. इस मौके पर एक अर्निंग कॉल हुई, इसमें CEO टिम कुक ने AI से iPhone के रिप्लेसमेंट के सवाल पर विस्तार से दिया. टिम कुक ने कहा- निकट भविष्य में तो ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा कि AI पूरी तरह से iPhone को रिप्लेस कर देगा. हमें आज ऐसा लग रहा, लेकिन मैं ये नहीं कहूंगा कि AI कभी भी iPhone को रिप्लेस नहीं कर पाएगा.
Apple ने AI में भारी निवेश कियाCEO टिम कुक ने कहा है कि ऐपल AI में भारी इन्वेस्टमेंट कर रहा है, ताकि यूजर्स को एक्सपीरियंस को और भी बेहतर किया जा सके. कुक ने ऐपल के कुछ फीचर्स जैसे Siri, On device intelligence और AI-powered Photography का उदाहरण देते हुए बताया कि ऐपल AI के साथ मिलकर आगे बढ़ रहा है, वह भी यूजर्स की प्राइवेसी के साथ बिना कोई समझौता किए. ऐपल का यही उद्देश्य है कि यूजर्स के को AI पर्सनल और सिक्योर एक्सपीरियंस दे. ये उनके डिवाइस और पर्सनल क्लाउड पर काम करे.
AI से पावरफुल होगा iPhoneiPhone की अहमियत पर जोर देते हुए कुक ने कहा कि iPhone महज एक मोबाइल नहीं है, यह एक कैमरा, कंप्यूटर, वॉलेट, हेल्थ मॉनिटर के अलावा और भी बहुत कुछ है. यह डिवाइस दिन के 24 घंटे आपके साथ रहता है. AI से iPhone खत्म नहीं होगा, बल्कि और भी पावरफुल होगा. iPhone AI के टूल्स को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस हब बनेगा. iPhone के लिए AI एक अच्छा साथी साबित होगा.
iPhone ने कमाया शानदार रेवेन्यूबता दें कि iPhone ने इस क्वार्टर में शानदार प्रदर्शन किया है और 44.6 बिलियन डॉलर लगभग 37,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है. यह पिछले साल के मुकाबले 13% ज्यादा है. ऐपल ने 2007 में iPhone लॉन्च होने के बाद से अब तक करीब 3 बिलियन iPhone बेचे हैं. टिम कुक ने ये भी कि भारत, मिडिल ईस्ट, दक्षिण एशिया और ब्राजील जैसे उभरते हुए बाजारों में दोहरे अंकों की वृद्धि देखी गई.
टिम कुक ने अर्निंग कॉल में क्या कहा?दरअसल, एपल ने वित्तीय वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कंपनी ने जून क्वार्टर में 94 बिलियन डॉलर यानी 8,000 करोड़ रुपये का राजस्व रिकॉर्ड किया. इस मौके पर एक अर्निंग कॉल हुई, इसमें CEO टिम कुक ने AI से iPhone के रिप्लेसमेंट के सवाल पर विस्तार से दिया. टिम कुक ने कहा- निकट भविष्य में तो ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा कि AI पूरी तरह से iPhone को रिप्लेस कर देगा. हमें आज ऐसा लग रहा, लेकिन मैं ये नहीं कहूंगा कि AI कभी भी iPhone को रिप्लेस नहीं कर पाएगा.
Apple ने AI में भारी निवेश कियाCEO टिम कुक ने कहा है कि ऐपल AI में भारी इन्वेस्टमेंट कर रहा है, ताकि यूजर्स को एक्सपीरियंस को और भी बेहतर किया जा सके. कुक ने ऐपल के कुछ फीचर्स जैसे Siri, On device intelligence और AI-powered Photography का उदाहरण देते हुए बताया कि ऐपल AI के साथ मिलकर आगे बढ़ रहा है, वह भी यूजर्स की प्राइवेसी के साथ बिना कोई समझौता किए. ऐपल का यही उद्देश्य है कि यूजर्स के को AI पर्सनल और सिक्योर एक्सपीरियंस दे. ये उनके डिवाइस और पर्सनल क्लाउड पर काम करे.
AI से पावरफुल होगा iPhoneiPhone की अहमियत पर जोर देते हुए कुक ने कहा कि iPhone महज एक मोबाइल नहीं है, यह एक कैमरा, कंप्यूटर, वॉलेट, हेल्थ मॉनिटर के अलावा और भी बहुत कुछ है. यह डिवाइस दिन के 24 घंटे आपके साथ रहता है. AI से iPhone खत्म नहीं होगा, बल्कि और भी पावरफुल होगा. iPhone AI के टूल्स को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस हब बनेगा. iPhone के लिए AI एक अच्छा साथी साबित होगा.
iPhone ने कमाया शानदार रेवेन्यूबता दें कि iPhone ने इस क्वार्टर में शानदार प्रदर्शन किया है और 44.6 बिलियन डॉलर लगभग 37,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है. यह पिछले साल के मुकाबले 13% ज्यादा है. ऐपल ने 2007 में iPhone लॉन्च होने के बाद से अब तक करीब 3 बिलियन iPhone बेचे हैं. टिम कुक ने ये भी कि भारत, मिडिल ईस्ट, दक्षिण एशिया और ब्राजील जैसे उभरते हुए बाजारों में दोहरे अंकों की वृद्धि देखी गई.
You may also like
'बस एक धड़क' के लिए कोई दबाव नहीं था, दिल से बनाया गाना : संगीतकार जावेद-मोहसिन
लहसुन को जेब में रखने सेˈ होते है ये जबरदस्त फायदे
भाग्यशाली माने जाते हैं दांतों केˈ बीच गैप वाले लोग, ये 8 खूबियां उन्हें बनाती हैं सब से ख़ास
एक माह तक करें इन तीनˈ चीज़ो का सेवन, शरीर ऐसा बनेगा कि लोग पूछने लगेंगे
जब भी मैं मुंबई आता हूं तो भयभीत महसूस करता हूं : हंसल मेहता