Next Story
Newszop

सिलाई के बहाने लेता था फोन नंबर, रात को करता था महिलाओं को मैसेज... पौड़ी गढ़वाल में टेलर पकड़ाया

Send Push
पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां सिलाई के बहाने फोन नंबर लेकर महिलाओं को परेशान किए जाने की बात सामने आई। इसके बाद लोगों ने आरोपी टेलर को पकड़ लिया। उसे पकड़कर लोग श्रीनगर थाने पहुंच गए। वहां टेलर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब लोग इस टेलर के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं।



क्या है पूरा मामला?पौड़ी गढ़वाल के एक टेलर की गंदी हरकत का मामला इस समय गरमाया हुआ है। टेलर सिलाई के बहाने महिलाओं से उनका फोन नंबर लेता था। इसके बाद वह रात को उन्हें मैसेज या कॉल करता था। कई बार महिलाएं इज्जत का सोचकर शिकायत नहीं करती थी। इन दिनों जब टेलर की हरकत बढ़ गई तो परिजनों से इस संबंध में शिकायत की।



लोगों ने किया पुलिस के हवालेमामले की जानकारी मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने टेलर को उसके दुकान पर पहुंच कर पकड़ लिया। इसके बाद लोग उसे लेकर श्रीनगर थाने पहुंच गए। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है। आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है।



बुजुर्ग से अभद्रता मामले में तीन अरेस्ट15 अगस्त को पौड़ी गढ़वाल में श्रीनगर के पास चाय की दुकान पर यूपी के सहारनपुर के मुस्लिम बुजुर्ग रिजवान अहमद पर तीन युवकों के हमला मामले में एक्शन हो गया है। दरअसल, मुकेश भट्ट, मनीष बिष्ट और नवीन भंडारी ने बुजुर्ग पर हमला किया था। उन्होंने बुजुर्ग की दाढ़ी खींची थी। मामले में 'जय श्री राम' नारे लगवाने की कोशिश की बात भी सामने आई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Loving Newspoint? Download the app now