अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवा कारोबारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। स्कूटी में बैठते समय अचानक उसके सीने में दर्द उठा और वह नीचे गिर गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान इंद्रजीत सिंह बाबरा उर्फ सन्नी के रूप में हुई है। उसकी उम्र 35 साल है। वह एक बस संचालक है।घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। शुक्रवार की शाम अंबिकापुर के संगम चौक के पास युवक अपनी स्कूटी स्टार्ट करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया। आसपास कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने उन पर ध्यान नहीं दिया। घंटों तक वह सड़क पर तड़फता रहा। बाद में उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देखने के लिए भीड़ जुटीजब युवक काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा तो उसे देखने के लिए भीड़ जमा हो गई लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। बाद में कुछ लोगों की मदद से युवक को अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीसीटीवी में कैद हुई घटनाहार्ट अटैक आने पर युवक के गिरने की घटना CCTV में कैद हो गई है। जिसमें दिख रहा है कि, इंद्रजीत सिंह स्कूटी स्टार्ट कर रहे थे, तभी हार्ट अटैक आया और वे सड़क पर गिर पड़े। कुछ देर तक वो तड़पते रहे, फिर जान चली गई। उन्हें अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिवार का रो-रोकर बुरा हालसदमे की जानकारी परिजनों को दी गई है। जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि उन्हें पहले से हार्ट की कोई प्रॉब्लम नहीं थी। डॉक्टरों से जानकारी मिलने के बाद ही यह पता चल पाएगा। घटना के बाद से परिवार भी सदमे में हैं। वहीं, घटना सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। परिजनों का कहना है कि उसे कोई बीमारी नहीं थी। वह पूरी तरह से स्वस्थ्य था।
You may also like
HDFC Bank ATM Loan: Get Instant Personal Loan in Minutes – Here's How It Works
घर की इस दिशा में रखें भगवान गणेश की मूर्ति, होगी अपार धन की प्राप्ति 〥
वास्तु टिप्स: घर की इस दिशा में लगाएं पंचमुखी हनुमान की फोटो, दूर होगी नकारात्मक ऊर्जा
इन 4 राशियों के जीवन में मई का महीना लेकर आया खुशियों की बरसात, अचानक मिलने लगेगा पैसा
सूर्यास्त के बाद भूलकर भी न करें ये 4 काम, घर से चली जाएंगी मां लक्ष्मी