कपिल शर्मा के शो पर इस बार ओमान से आई एक गेस्ट ऑडियंस ने शो की पूरी महफिल लूट ली। पहले तो उन्होंने टूटी-फूटी हिंदी में जो कुछ कहा, उसे लोगों ने ही नहीं बल्कि स्टेज पर बैठे सितारों ने भी खूब इंजॉय किया। उन्होंने बताया कि वो आज से 15 साल पहले बतौर फर्स्ट ओमानी बॉलीवुड सिंगर परफॉर्म कर चुकी हैं और वो भी सलमान खान के साथ। कपिल के शो पर उन्होंने इमरान हाशमी की फिल्म 'मर्डर' का फेमस सॉन्ग गाया जिसमें उनकी अरेबिक लाइन ने हर किसी का दिल जीत लिया। इस वक्त सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
उन्होंने कहा, 'कपिल शर्मा, मैं ओमान से आया है, मेरा नाम अस्मा मोहम्मद रफी है और मैं तुम्हारा बहुत बड़ा फैन है। पूरा ओमान तुम्हारे लिए क्रेज़ी है और नेटफ्लिक्स में हम तेरे को देखता है। मुझको माफ करो, मेरा हिंदी थोड़ा गड़बड़ है।' इसपर कपिल उन्हें बीच में टोकते हुए कहते हैं- अरे नहीं, नहीं इतनी प्यारी लड़की कैसे गलत हो सकती है।
कपिल ने पूछा- तुम उधर का पॉलिटिशियन है?इसके बाद अस्मा ने जज की कुर्सी पर बैठे नवजोत सिंह सिद्धू की भी तारीफ की और कहा- सिद्धू सर, मैं तुमको बहुत प्यार करता है। उनकी ये बातें सुनकर कपिल शर्मा सीट से उठ खड़े हुए और मुंह बनाने लगे। इसपर कपिल फिर कहते हैं- तुम उधर का पॉलिटिशियन है? बात इतनी जल्दी बदलता है?
'पहले मैं भाई था, अभी मैंने ऑपरेशन करवा लिया है'कपिल ने कहा, 'अभी तुम हमको बोला कि हमको प्यार करता है और अभी सिद्धू जी..पार्टी बदलता है।' सिद्धू कहते हैं- उसको पता है कि सिर्फ एक ही प्यार उलाउड है जिसपर अस्मा कपिल के लिए कहती हैं- वो भाई है मेरा। कपिल कहते हैं- पहले मैं भाई था, अभी मैंने ऑपरेशन करवा लिया है, अभी मैं भाई नहीं है।
अस्मा बोलीं- 15 साल बाद आया, मेरा पैर कांप रहा हैअस्मा बताती हैं, 'मैं आया था पहला गाना गाया था, फर्स्ट ओमानी बॉलीवुड सिगर। सलमान खान के साथ परफॉर्म किया था। अभी मेरे को 15 साल बाद आया, मेरा पैर कांप रहा है।' कपिल कहते हैं, 'मैंने वो वीडियो देखा है, आपने सलमान भाई को काफी कुछ बोला था उस समय।' इसके बाद उनसे गाने के लिए कहा जाता है तो वो कहती हैं, 'मुझको पैर कांप रहा है।' इसपर कपिल कहते हैं- आप मुंह से गाओ। फिर वो स्टेज पर आती हैं। कपिल कहते हैं- कितना अच्छा लगता है, हमारी इंटरनैशनल फैन फॉलोइंग है।
फिल्म 'मर्डर' का गाना गायाअपने पहले परफॉर्मेंस को याद कर अस्मा कहती हैं, 'उस समय मैं बहुत छोटा था, अभी बड़ा हो गया, मोटा हो गया। मैं दिल से बोलेगा, मैं ओमान से आया है, बस कपिल शर्मा तुमको मिलना चाहता था, हमलोग गल्फ का है, अरेबिक बात करता है।' इसके बाद वो फिल्म 'मर्डर' की कुछ लाइनें अरेबिक और हिंदी में गाती हैं। उनका गाना सुनकर सभी वाह-वाह कर उठते हैं और दर्शकों की तालियां बज उठती हैं।
सलमान खान के साथ अस्मा ने 15 साल पहले किया था परफॉर्मइसी के साथ उनका पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर एक बार फिर से सुर्खियों में है जिसमें सलमान खान के साथ वो स्टेज पर परफॉर्म करती दिख रही हैं। 'सा रे गा मा पा' में पहुंचीं अस्मा ने 'चुनरी चुनरी' गाना गाया था, जिसपर सलमान ने खूब ठुमके लगाए था और सिंगर का सिर चुनरी से ढक भी दिया था।
कटरीना के लुए कहा था- उसको खुद हिंदी नहीं आती, मुझे क्या सिखाएगीइसी शो पर सलमान ने उनसे हिंदी बोलने को लेकर बातें की थीं। उन्होंने कटरीना की तरफ माइक बढ़ाते हुए कहा था कि ये हिंदी सिखाएंगी आपको। इसपर अस्मा ने कहा था, 'उसको खुद हिंदी नहीं आता है, उसको इंग्लिश आता है और मुझे अरेबिक आता है, मुझको क्या सिखाएगी वो।' उनकी ये बात सुनकर सभी हंस पड़ते हैं। सलमान कहते हैं, 'ये बराबर बात करती है, फिल्म में देखा?' अस्मा कहती हैं- स्क्रिप्ट पढ़ती है बेचारी।
उन्होंने कहा, 'कपिल शर्मा, मैं ओमान से आया है, मेरा नाम अस्मा मोहम्मद रफी है और मैं तुम्हारा बहुत बड़ा फैन है। पूरा ओमान तुम्हारे लिए क्रेज़ी है और नेटफ्लिक्स में हम तेरे को देखता है। मुझको माफ करो, मेरा हिंदी थोड़ा गड़बड़ है।' इसपर कपिल उन्हें बीच में टोकते हुए कहते हैं- अरे नहीं, नहीं इतनी प्यारी लड़की कैसे गलत हो सकती है।
कपिल ने पूछा- तुम उधर का पॉलिटिशियन है?इसके बाद अस्मा ने जज की कुर्सी पर बैठे नवजोत सिंह सिद्धू की भी तारीफ की और कहा- सिद्धू सर, मैं तुमको बहुत प्यार करता है। उनकी ये बातें सुनकर कपिल शर्मा सीट से उठ खड़े हुए और मुंह बनाने लगे। इसपर कपिल फिर कहते हैं- तुम उधर का पॉलिटिशियन है? बात इतनी जल्दी बदलता है?
'पहले मैं भाई था, अभी मैंने ऑपरेशन करवा लिया है'कपिल ने कहा, 'अभी तुम हमको बोला कि हमको प्यार करता है और अभी सिद्धू जी..पार्टी बदलता है।' सिद्धू कहते हैं- उसको पता है कि सिर्फ एक ही प्यार उलाउड है जिसपर अस्मा कपिल के लिए कहती हैं- वो भाई है मेरा। कपिल कहते हैं- पहले मैं भाई था, अभी मैंने ऑपरेशन करवा लिया है, अभी मैं भाई नहीं है।
अस्मा बोलीं- 15 साल बाद आया, मेरा पैर कांप रहा हैअस्मा बताती हैं, 'मैं आया था पहला गाना गाया था, फर्स्ट ओमानी बॉलीवुड सिगर। सलमान खान के साथ परफॉर्म किया था। अभी मेरे को 15 साल बाद आया, मेरा पैर कांप रहा है।' कपिल कहते हैं, 'मैंने वो वीडियो देखा है, आपने सलमान भाई को काफी कुछ बोला था उस समय।' इसके बाद उनसे गाने के लिए कहा जाता है तो वो कहती हैं, 'मुझको पैर कांप रहा है।' इसपर कपिल कहते हैं- आप मुंह से गाओ। फिर वो स्टेज पर आती हैं। कपिल कहते हैं- कितना अच्छा लगता है, हमारी इंटरनैशनल फैन फॉलोइंग है।
फिल्म 'मर्डर' का गाना गायाअपने पहले परफॉर्मेंस को याद कर अस्मा कहती हैं, 'उस समय मैं बहुत छोटा था, अभी बड़ा हो गया, मोटा हो गया। मैं दिल से बोलेगा, मैं ओमान से आया है, बस कपिल शर्मा तुमको मिलना चाहता था, हमलोग गल्फ का है, अरेबिक बात करता है।' इसके बाद वो फिल्म 'मर्डर' की कुछ लाइनें अरेबिक और हिंदी में गाती हैं। उनका गाना सुनकर सभी वाह-वाह कर उठते हैं और दर्शकों की तालियां बज उठती हैं।
सलमान खान के साथ अस्मा ने 15 साल पहले किया था परफॉर्मइसी के साथ उनका पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर एक बार फिर से सुर्खियों में है जिसमें सलमान खान के साथ वो स्टेज पर परफॉर्म करती दिख रही हैं। 'सा रे गा मा पा' में पहुंचीं अस्मा ने 'चुनरी चुनरी' गाना गाया था, जिसपर सलमान ने खूब ठुमके लगाए था और सिंगर का सिर चुनरी से ढक भी दिया था।
कटरीना के लुए कहा था- उसको खुद हिंदी नहीं आती, मुझे क्या सिखाएगीइसी शो पर सलमान ने उनसे हिंदी बोलने को लेकर बातें की थीं। उन्होंने कटरीना की तरफ माइक बढ़ाते हुए कहा था कि ये हिंदी सिखाएंगी आपको। इसपर अस्मा ने कहा था, 'उसको खुद हिंदी नहीं आता है, उसको इंग्लिश आता है और मुझे अरेबिक आता है, मुझको क्या सिखाएगी वो।' उनकी ये बात सुनकर सभी हंस पड़ते हैं। सलमान कहते हैं, 'ये बराबर बात करती है, फिल्म में देखा?' अस्मा कहती हैं- स्क्रिप्ट पढ़ती है बेचारी।
You may also like
दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने 25 साल बाद पेशेवर क्रिकेट को कहा अलविदा
यमुना में उफान से फरीदाबाद के गांव डूबे, बसंतपुर में तीन हजार घर खाली, राहत कार्य तेज
पति पर कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या करने का आरोप
बालक से तीन लोगों ने किया कुकर्म, मुकदमा दर्ज
जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की