मैसूर रेलवे स्टेशन पर अब माताओं और बच्चों के लिए एक खास जगह तैयार हो गई है। साउथर्न वेस्टर्न रेलवे, मैसूर डिविजन ने लेडीज सर्कल इंडिया के साथ मिलकर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर 'प्रोजेक्ट आयुष्मान - नर्सिंग रूम' की शुरुआत की है। यह कदम यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और स्टेशन पर बेहतर देखभाल सुविधाएं देने के लिए उठाया गया है।
इस खास सुविधा का उद्घाटन मैसूर के सांसद यदुवीर वाडियार ने किया। उनके साथ मैसूर डिविजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर मुदित मित्तल, एडिशनल डिविजनल रेलवे मैनेजर शम्मास हमीद और लेडीज सर्कल इंडिया की चेयरपर्सन निशा दर्शन भी मौजूद थे। यह पहल मैसूर डिविजन की यात्रियों को अच्छी सुविधाएं देने और उनके सफर को सुखद बनाने की कोशिशों का हिस्सा है।
यह नया नर्सिंग रूम माताओं को अपने छोटे बच्चों की देखभाल के लिए एक सुरक्षित, साफ-सुथरी और आरामदायक जगह देता है। यहां वे ट्रेन का इंतजार करते हुए अपने बच्चों को आराम से संभाल सकती हैं। यह सुविधा यात्रियों की सुविधा और देखभाल को बेहतर बनाने के लिए है।
इस खास सुविधा का उद्घाटन मैसूर के सांसद यदुवीर वाडियार ने किया। उनके साथ मैसूर डिविजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर मुदित मित्तल, एडिशनल डिविजनल रेलवे मैनेजर शम्मास हमीद और लेडीज सर्कल इंडिया की चेयरपर्सन निशा दर्शन भी मौजूद थे। यह पहल मैसूर डिविजन की यात्रियों को अच्छी सुविधाएं देने और उनके सफर को सुखद बनाने की कोशिशों का हिस्सा है।
यह नया नर्सिंग रूम माताओं को अपने छोटे बच्चों की देखभाल के लिए एक सुरक्षित, साफ-सुथरी और आरामदायक जगह देता है। यहां वे ट्रेन का इंतजार करते हुए अपने बच्चों को आराम से संभाल सकती हैं। यह सुविधा यात्रियों की सुविधा और देखभाल को बेहतर बनाने के लिए है।
You may also like
मप्रः राजगढ़ में खेत की मेढ़ विवाद में महिला पर फेंका तेजाब, 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
सिवनी : ट्रक में लगी भीषण आग, दमकल ने पाया काबू
जम्मू-कश्मीर: पारंपरिक खेती को छोड़ आधुनिक तकनीकों को अपना रहे किसान, कर रहे मोटी कमाई –
राकेश बामजई ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण की सराहना की –
राजस्थान: सरकार के 'शुद्ध आहार, मिलावट पर वार' अभियान ने भीलवाड़ा में मिलावटखोरों पर कसा शिंकजा –