Next Story
Newszop

आसिफ, आदिल और अब विस्फोट में उड़ा आतंकी फारुख का घर, कश्मीर में पहलगाम हमले का हिसाब-वीडियो

Send Push
श्रीनगर: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन जारी है। बैसरन वैली हमले में शामिल लश्कर ए तैयबा के आतंकी आसिफ शेख और आदिल हुसैन ठाेकर के घरों को तबाह करने के बाद सुरक्षाबलों की एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। शनिवार को सुरक्षाबलों ने आतंकी फारूक अहमद तेदवा के घर को विस्फोट से उड़ा दिया गया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल जीरो टॉलरेंस के साथ सफाए में जुटे हैं। सुरक्षाबलों से मिली जानकारी के अनुसार फारूक अहमद तेदवा अभी पाकिस्तान में हैं। सेना की तरफ यह कार्रवाई उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के नारिकूट कलारूस में की गई।इसमें लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी फारूक अहमद तेदवा के घर को बम से उड़ा दिया है। फारूक के ऊपर कश्मीर में निर्दोष नागरिकों की हत्या का आरोप है। वह अभी पाकिस्तानी सेना के साथ काम कर रहा है।
Loving Newspoint? Download the app now