MBA Universities With Fees: क्या आपने अंडरग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है और अब टॉप रैंक वाली यूनिवर्सिटी से MBA करना चाहते हैं? ज्यादातर टॉप रैंक वाली MBA यूनिवर्सिटीज विदेश में मौजूद हैं। ऐसे में ग्रेजुएशन के बाद विदेश से MBA करना एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है। इससे आपको अच्छी सैलरी वाली नौकरी आसानी से मिल सकती है। साथ ही, आप इंडस्ट्री से जुड़ी स्किल्स भी सीखेंगे। दुनिया के सबसे अच्छे MBA कॉलेजों से डिग्री होने पर जॉब मार्केट में आपकी वैल्यू भी बढ़ती है। बता दें कि MBA पूरा होने में दो साल लगता है।अब यहां सवाल उठता है कि दुनिया का टॉप MBA कॉलेज कौन सा है? QS ग्लोबल MBA रैंकिंग 2025 के अनुसार, स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस दुनिया का नंबर वन MBA कॉलेज है। ऐसे टॉप बिजनेस स्कूलों के ग्रेजुएट आमतौर पर कम नामी संस्थानों के मुकाबले 90-100% ज्यादा सैलरी कमाते हैं। अगर आप दुनिया के सबसे अच्छे बिजनेस स्कूलों से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आएं हैं। आइए जानते हैं कि टॉप MBA यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं और उनकी सालाना फीस कितनी है।टॉप-10 MBA यूनिवर्सिटीज की लिस्टस्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस: यहां की ट्यूशन फीस 66.77 लाख रुपये है। ये MBA के लिए दुनिया का नंबर वन संस्थान है।द व्हार्टन स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया: यहां की ट्यूशन फीस 70.93 लाख रुपये है। व्हार्टन स्कूल भी MBA के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।हार्वर्ड बिजनेस स्कूल: यहां की ट्यूशन फीस 62.63 लाख रुपये है। हार्वर्ड दुनिया की सबसे नामी यूनिवर्सिटीज में से एक भी है।MIT स्लोन: अमेरिका के इस संस्थान की ट्यूशन फीस 72.36 लाख रुपये है। MIT स्लोन टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट के लिए जाना जाता है।लंदन बिजनेस स्कूल: ब्रिटेन की राजधानी में स्थित लंदन बिजनेस स्कूल की ट्यूशन फीस 85.73 लाख रुपये है। HEC पेरिस: फ्रांस की इस यूनिवर्सिटी में ट्यूशन फीस 68.54 लाख रुपये है। अगर आप फ्रांस में MBA करना चाहते हैं तो ये संस्थआन एक अच्छा ऑप्शन है।कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज: यहां की ट्यूशन फीस 82.75 लाख रुपये है। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी में से एक है।कोलंबिया बिजनेस स्कूल: यहां की ट्यूशन फीस 73.83 लाख रुपये है। कोलंबिया बिजनेस स्कूल न्यूयॉर्क शहर में स्थित है।IE बिजनेस स्कूल: स्पेन के इस संस्थान की ट्यूशन फीस 76.74 लाख रुपये है। IE बिजनेस स्कूल स्पेन का एक टॉप बिजनेस स्कूल है।IESE बिजनेस स्कूल: यहां की ट्यूशन फीस 46.39 लाख रुपये है। IESE बिजनेस स्कूल की फीस बाकी कॉलेजों से थोड़ी कम है।
Next Story
MBA के लिए दुनिया की टॉप-10 यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं, कितनी है उनकी फीस? यहां जानिए
Send Push