अगस्त्य नंदा की मच अवेटेड फिल्म 'इक्कीस' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो वाकई रोंगटे खड़े कर देगा। फिल्म की कहानी परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की है, जिनका किरदार अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने निभाया है। अरुण खेत्रपाल के रोल में अगस्त्य नंदा ने अपनी पूरी जान झोंक दी है, जो ट्रेलर में भी साफ नजर आती है। कई ऐसे पल हैं, जो रोंगटे खड़े कर देते हैं।
'इक्कीस' में धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी हैं। फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है, जिसमें अरुण खेत्रपाल दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। उनके टैंक में आग लग गई थी, इसके बावजूद उन्होंने दुश्मनों के 10 टैंकों के परखच्चे उड़ा दिए थे। अरुण खेत्रपाल इंडियन आर्मी के अफसर ही नहीं, बल्कि टैंक कमांडर भी थे, और अब उन्हीं को अगस्त्य नंदा 'इक्कीस' में जिंदा करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम 'इक्कीस' इसलिए है क्योंकि जब अरुण खेत्रपाल शहीद हुए तो वह 21 साल के थे।
'इक्कीस' के ट्रेलर में क्या है?
'इक्कीस' का ट्रेलर शुरू होता है, तो जवानों की एक रेजिमेंट को उनके अफसर शहीदों के बारे में बताते नजर आते हैं। वो कहते हैं- लेफ्टिनेंट कर्नल तारापुर..हमारी रेजिमेंट को पहला परमवीर चक्र दिलवाया...तब अरुण खेत्रपाल बने अगस्त्य नंदा बोलते हैं- अगला परमवीर चक्र हमारी रेजिमेंट के लिए मैं लेकर आऊंगा। इसके बाद फिर अरुण खेत्रपाल की पूरी जर्नी और उसके अलग-अलग पड़ाव दिखाए जाते हैं। युद्ध का वह पड़ाव भी दिखाया जाता है, जब अरुण खेत्रपाल के टैंक में आग गई, पर ऑर्डर मिलने के बाद भी वह अपना टैंक छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए। उन्होंने जवाब दिया, 'नहीं सर, मैं अभी अपना टैंक नहीं छोड़ूंगा, मेरी गन अभी भी काम कर रही है।'
अकेले PAK के 10 टैंक तबाह करने वाले परमवीर... कौन थे अरुण खेत्रपाल, जिन पर बन रही है अमिताभ के नाती की 'इक्कीस'
'इक्कीस' का ट्रेलर देख यह सब बोले यूजर्स
'इक्कीस' का ट्रेलर देख फैंस के रोंगटे खड़े हो गए और वो तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा है, 'वो इक्कीस का था।' एक का कमेंट है, 'अगस्त्य ने तो कमाल कर दिया।' एक ने लिखा, 'धर्मेंद्र सर की विरासत और अगस्त्य का स्पार्क मिस नहीं किया जा सकता।' एक का कमेंट है, 'ट्रेलर देखकर एकदम आंखों में आंसू आ गए भाई।' एक बोला, 'शहर में एक नया स्टार आया है।'
यहां देखिए 'इक्कीस' का ट्रेलर:
'इक्कीस' में अक्षय कुमार की भांजी भी
'इक्कीस' दिसंबर में थिएटर्स में रिलीज होगी। इसे श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं। फिल्म में सिमर भाटिया भी हैं। सिमर, अक्षय कुमार की बहन अल्का भाटिया की बेटी हैं और एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं।
'इक्कीस' में धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी हैं। फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है, जिसमें अरुण खेत्रपाल दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। उनके टैंक में आग लग गई थी, इसके बावजूद उन्होंने दुश्मनों के 10 टैंकों के परखच्चे उड़ा दिए थे। अरुण खेत्रपाल इंडियन आर्मी के अफसर ही नहीं, बल्कि टैंक कमांडर भी थे, और अब उन्हीं को अगस्त्य नंदा 'इक्कीस' में जिंदा करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम 'इक्कीस' इसलिए है क्योंकि जब अरुण खेत्रपाल शहीद हुए तो वह 21 साल के थे।
'इक्कीस' के ट्रेलर में क्या है?
'इक्कीस' का ट्रेलर शुरू होता है, तो जवानों की एक रेजिमेंट को उनके अफसर शहीदों के बारे में बताते नजर आते हैं। वो कहते हैं- लेफ्टिनेंट कर्नल तारापुर..हमारी रेजिमेंट को पहला परमवीर चक्र दिलवाया...तब अरुण खेत्रपाल बने अगस्त्य नंदा बोलते हैं- अगला परमवीर चक्र हमारी रेजिमेंट के लिए मैं लेकर आऊंगा। इसके बाद फिर अरुण खेत्रपाल की पूरी जर्नी और उसके अलग-अलग पड़ाव दिखाए जाते हैं। युद्ध का वह पड़ाव भी दिखाया जाता है, जब अरुण खेत्रपाल के टैंक में आग गई, पर ऑर्डर मिलने के बाद भी वह अपना टैंक छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए। उन्होंने जवाब दिया, 'नहीं सर, मैं अभी अपना टैंक नहीं छोड़ूंगा, मेरी गन अभी भी काम कर रही है।'
अकेले PAK के 10 टैंक तबाह करने वाले परमवीर... कौन थे अरुण खेत्रपाल, जिन पर बन रही है अमिताभ के नाती की 'इक्कीस'
'इक्कीस' का ट्रेलर देख यह सब बोले यूजर्स
'इक्कीस' का ट्रेलर देख फैंस के रोंगटे खड़े हो गए और वो तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा है, 'वो इक्कीस का था।' एक का कमेंट है, 'अगस्त्य ने तो कमाल कर दिया।' एक ने लिखा, 'धर्मेंद्र सर की विरासत और अगस्त्य का स्पार्क मिस नहीं किया जा सकता।' एक का कमेंट है, 'ट्रेलर देखकर एकदम आंखों में आंसू आ गए भाई।' एक बोला, 'शहर में एक नया स्टार आया है।'
यहां देखिए 'इक्कीस' का ट्रेलर:
'इक्कीस' में अक्षय कुमार की भांजी भी
'इक्कीस' दिसंबर में थिएटर्स में रिलीज होगी। इसे श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं। फिल्म में सिमर भाटिया भी हैं। सिमर, अक्षय कुमार की बहन अल्का भाटिया की बेटी हैं और एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं।
You may also like

मप्रः मंत्री पटेल ने संविदा पंचायत कर्मियों के समय पर मानदेय भुगतान के दिए निर्देश

मप्रः सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम

खंडवाः मुस्लिम युवक से तंग आकर युवती ने जहर खाकर दी जान, परिजन ने थाना घेरा

बिहार: अमेरिकी सिंगर मिलबेन ने मैथिली ठाकुर को दीं शुभकामनाएं, वीडियो शेयर कर की तारीफ

टेनिस प्रीमियर लीग ने टीपीएल रेस टू गोल्ड मास्टर्स टूर्नामेंट 2025 की घोषणा की




