बेंगलुरु : बेंगलुरु में एक 26 वर्षीय टेक प्रोफेशनल के साथ लूट का मामला सामने आया है। युवक कुछ महीने पहले एक महिला से डेटिंग ऐप पर मिला था। आरोप है कि महिला ने उसे होटल के कमरे में बेहोश करके करीब 6 लाख रुपये से ज्यादा के सोने और नकदी लूट लिए। यह पूरी घटना बेंगलुरु के इंदिरानगर इलाके में हुई। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
दो महीने पहले डेटिंग ऐप पर हुई मुलाकात
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी महिला से हैपेन डेटिंग ऐप पर करीब दो महीने पहले मुलाकात हुई थी। कुछ समय तक चैटिंग करने के बाद दोनों ने एक नवंबर को मिलने का फैसला किया। वे दोनों बेंगलुरु के रिजर्बायर रेंस्टोरेंट में मिले, जहां उन्होंने शराब पी। महिला ने कहा कि वह अपने पीजी नहीं जाएगी और टेक प्रोफेशनल को इंदिरानगर के ऑक्टेव क्रिस्टल हाइट्स होटल लेकर गई। उसने होटल में टेक प्रोफेशनल से एक कमरा बुक करवाया। इसके बाद उन्होंने महिला द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर किया गया खाना खाया।
टेक प्रोफेशनल को बेहोश कर हुई लूट की वारदात
टेक प्रोफेशनल ने बताया कि महिला ने उसे पानी दिया और उसे पीने के बाद वह बेहोश हो गया। उसने बताया कि जब अगली सुबह उसे होश आया तो उसने पाया कि उसकी सोने की चेन, ब्रेसलेट, हेडसेट और दस हजार रुपये नकद गायब दे। उन्होंने बताया कि इस सब की कुल कीमत लगभग 6.8 लाख रुपये बताई गई है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि दो नवंबर की सुबह से ही महिला का मोबाइल फोन बंद आ रहा है। यह शिकायत आठ नवंबर को दर्ज की गई थी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
You may also like

मुंबईकर अलर्ट....! बीएमसी दो दिन नहीं करेगी पानी की सप्लाई, जानें किन इलाकों में होगी दिक्कत

मुंबई हमलों की तरह राजधानी को दहलाने की थी साजिश ? 200 IED बना रहे थे, दिल्ली-NCR की ये जगहें टारगेट पर थीं

'स्क्विड गेम' एक्टर ओह यंग-सू यौन उत्पीड़न केस में आरोपों से हुए बरी, प्लेयर नंबर 001 को कोर्ट से मिली राहत

सीबीएसई 12वीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रश्न पत्र 2025: तैयारी के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

'टायसन नायडू' की रिलीज से पहले बेल्लमकोंडा श्री निवास ने किए तिरुपति बालाजी के दर्शन, फैंस से मांगा समर्थन




