पाकिस्तान का सामना इस वक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका से हो रहा है। इस सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बुरी तरह से फ्लॉप रहे। वे सिर्फ 23 रन बनाकर पवेलियन चलते बने और उनको जमकर आलोचना झेलनी पड़ रही हैं। हालांकि इसके बावजूद भी बाबर आजम एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे।
बाबर आजम का बड़ा रिकॉर्ड
पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक खास मुकाम हासिल किया है। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 3000 रन बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 23 रन बनाकर हासिल की। इस खास रिकॉर्ड के साथ बाबर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है जो यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सके थे।
बाबर हुए 3 हजार रन के पारअब उनके नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 3021 रन हो गए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुई एशेज सीरीज से हुई थी। बाबर आजम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आठवें स्थान पर हैं। इस सूची में इंग्लैंड के जो रूट सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने 69 मैचों में 6080 रन बनाए हैं।
संन्यास के चलते विराट-रोहित नहीं बना पाए 3 हजार रनबाबर आजम के 3021 रनों का सफर 37 टेस्ट मैचों और 67 पारियों में पूरा हुआ है। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 40 मैचों में 2716 रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली ने 46 मैचों में 2617 रन बनाए हैं। यह ध्यान देने वाली बात है कि रोहित और विराट ने इसी साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में टॉप पांच रन बनाने वाले बल्लेबाजों में जो रूट (6080 रन), स्टीव स्मिथ (4278 रन), मार्नस लाबुशेन (4225 रन), बेन स्टोक्स (3616 रन) और ट्रैविस हेड (3300 रन) शामिल हैं। भारत की ओर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भारतीय कप्तान शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 39 मैचों में 2826 रन बनाए हैं।
बाबर आजम का बड़ा रिकॉर्ड
पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक खास मुकाम हासिल किया है। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 3000 रन बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 23 रन बनाकर हासिल की। इस खास रिकॉर्ड के साथ बाबर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है जो यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सके थे।
बाबर हुए 3 हजार रन के पारअब उनके नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 3021 रन हो गए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुई एशेज सीरीज से हुई थी। बाबर आजम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आठवें स्थान पर हैं। इस सूची में इंग्लैंड के जो रूट सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने 69 मैचों में 6080 रन बनाए हैं।
संन्यास के चलते विराट-रोहित नहीं बना पाए 3 हजार रनबाबर आजम के 3021 रनों का सफर 37 टेस्ट मैचों और 67 पारियों में पूरा हुआ है। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 40 मैचों में 2716 रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली ने 46 मैचों में 2617 रन बनाए हैं। यह ध्यान देने वाली बात है कि रोहित और विराट ने इसी साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में टॉप पांच रन बनाने वाले बल्लेबाजों में जो रूट (6080 रन), स्टीव स्मिथ (4278 रन), मार्नस लाबुशेन (4225 रन), बेन स्टोक्स (3616 रन) और ट्रैविस हेड (3300 रन) शामिल हैं। भारत की ओर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भारतीय कप्तान शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 39 मैचों में 2826 रन बनाए हैं।
You may also like
जनता दर्शन में योगी ने हर फरियादी को दिया न्याय का भरोसा
Vastu Shastra: घर में इन जगहों पर भूलकर भी नहीं लगाए आईना, नहीं तो बढ़ जाएगी परेशानी
रेलवे ट्रैक पर मिला शिक्षक का शव, सिर धड़ से अलग — दो साल पहले परिवार संग कोरबा आया था
झारखंड कैबिनेट की बैठक 14 अक्टूबर को होगी
पायलट ट्रेनिंग के दौरान जोहानसबर्ग में रांची के युवक की मौत, घर में पसरा मातम