Next Story
Newszop

सोहेल खान का 'एनिमल अवतार', तेलुगू फिल्म में कुएं के अंदर 2 मिनट में डेढ़ दर्जन की कर दी कुटाई, OTT पर मचा गदर

Send Push
सलमान खान की ईद रिलीज 'सिकंदर' ने बॉक्‍स ऑफिस पर निराश किया। उनकी पिछली फिल्‍में 'टाइगर 3' और 'किसी का भाई किसी की जान' भी धूम नहीं मचा पाई थी। लेकिन इस बीच उनके सबसे छोटे भाई सोहेल खान की नई फिल्‍म ने OTT पर धूम मचा रही रखी है। लंबे अरसे बाद बड़े पर्दे पर लौटे सोहेल की यह तेलुगू फिल्‍म है, जिसमें वह 1 मिनट 52 सेकेंड में एक सूखे कुएं के भीतर डेढ़ दर्जन से अध‍िक गुंडों की कुटाई कर रहे हैं। खूंखार और बिल्‍कुल 'एनिमल' जैसा अवतार। सोशल मीडिया पर अब ना सिर्फ इस एक्‍शन सीन का वीडियो वायरल हो रहा है, बल्‍क‍ि लोग सलमान खान को इससे सीख लेने के लिए कह रहे हैं। उम्र में सलमान खान से 4 साल छोटे सोहेल खान इससे पहले 2017 में 'ट्यूबलाइट' फिल्‍म में दिखे थे। हालांकि, इसके बाद उन्‍होंने 'लवयात्री' और 'दबंग 3' में भी कैमियो किया था। लेकिन उनका यह एक्‍शन अवतार लंबे अरसे बाद देखने को मिला है। 'मैंने दिल तुझको दिया' और 'फाइट क्‍लब' जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुके सोहेल खान की तेलुगू फिल्‍म 'अर्जुन सन ऑफ वैजयंती' इसी साल 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जूनियर NTR के सौतेले भाई की फिल्‍म है 'अर्जुन सन ऑफ वैजयंती'जूनियर NTR के सौतेले भाई नंदमुरी कल्‍याण राम स्‍टारर 'अर्जुन सन ऑफ वैजयंती' ने बॉक्‍स ऑफिस पर 12.89 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया। जबकि बीते 16 मई 2025 को यह OTT पर रिलीज हुई है। फिल्‍म में सोहेल खान का जबरदस्‍त एक्‍शन सीक्‍वेंस है। सोशल मीडिया यूजर्स इससे इतने प्रभावित हो गए हैं कि वह सलमान खान से कहने लगे हैं कि उन्‍हें सोहेल से 'मास एक्‍शन' सीखनी चाहिए। वीडियो: सोहेल खान का वायरल एक्‍शन सीन 'सोहेल ने पठान के रोल में आग लगा दी'एक ऐसे ही यूजर ने लिखा है, 'सोहेल खान को एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक्शन करते हुए देखना मजेदार है।' एक अन्‍य ने लिखा है, 'ये सलमान खान से बेहतर हैं।' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'सुपर एक्शन और किलर फाइट सीन! सोहेल खान ने पठान के रोल में सचमुच आग लगा दी।' सोहेल के एक और फैन ने लिखा है, 'भाई, मैंने सोहेल की सारी मूवी देखी, एक्शन बहुत जबरदस्त है भाई इसका।' सलमान के फैन ने कहा- जो भाई को करना चाहिए, सोहेल कर रहेसलमान खान के एक फैन ने ही इस एक्‍शन सीन का वीडियो X पर शेयर किया है। उसने लिखा है, 'सोहेल खान वही कर रहे हैं, जो सलमान को करना चाहिए था.. इस तरह का मास एक्‍शन सीन, जो भाई की फिल्मों से बुरी तरह से गायब है।' OTT पर कहां देखें 'अर्जुन सन ऑफ वैजयंती' वैसे, दिलचस्प बात यह है कि तेलुगू फिल्‍म 'अर्जुन सन ऑफ वैजयंती' में सोहेल खान के किरदार का नाम 'पठान' है। फिल्‍म में नंदमुरी कल्‍याण राम और सोहेल खान के अलावा विजयाशांति, सई मांजरेकर, श्रीक्रांत और भारत रेड्डी भी हैं। यह फिल्‍म OTT पर Amzon Prime Video पर हिंदी में भी उपलब्‍ध है। 'अर्जुन सन ऑफ वैजयंती' की कहानीफिल्‍म की कहानी आईपीएस अफसर बनने की चाहत रखने अर्जुन की है, जो हालात से मजबूर होकर गैंगस्टर बन जाता है। उसे पता चलता है कि कुख्यात आतंकवादी पठान उसकी मां वैजयंती से बदला लेना चाहता है, जो एक ईमानदार आईपीएस अधिकारी हैं। अपनी मां की रक्षा के लिए अर्जुन आगे बढ़ता और पठान से भ‍िड़ता है।
Loving Newspoint? Download the app now