पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार हैं, और उनकी पावर का जलवा हर फिल्म और गाने में नजर आता है। अब तो पवन सिंह बॉलीवुड तक भी पहुंच चुके हैं और हिंदी गाने गाए। वह दमदार एक्टर ही नहीं, बल्कि कमाल के सिंगर भी हैं। जहां एक तरफ उनके नए गाने आते ही छा जाते हैं, वहीं पुराने से पुराना गाना भी यूट्यूब पर छाया रहता है। पुराने से पुराने गाना भी करोड़ों बार देखा जाता है। पवन सिंह का ऐसा ही एक बेहद हिट और पुराना गाना है, जो सात साल पहले आया था, पर लोग आज भी इसे देख पागल हुए जा रहे हैं।इस गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी फिल्मों की हसीन मल्लिका आम्रपाली दुबे हैं। दोनों एक प्रोग्राम में डांस करे रहे हैं और हर कोई उनके मदमस्त डांस मूव्स का लुत्फ उठा रहा है। इस गाने के बोल हैं 'राते दिया बुताके क्या क्या किया'। साल 2017 में आया था गाना, फैंस हो रहे क्रेजीआम्रपाली और पवन सिंह का यह गाना भोजपुरी फिल्म 'सत्या' का है, जो साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस गाने को अभी तक 635 मिलियन यानी 63.5 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। भोजपुरी के प्रेमी इस गाने को बार-बार देख रहे हैं और कमेंट्स में कह रहे हैं कि इसे रोज 50 बार सुनना है। यहां देखिए 'राते दिया बुताके' गाने का वीडियो और उस पर कमेंट्स: एक फैन बोला- रोज 50 बार सुनना हैएक यूजर ने इस गाने के यूट्यूब वीडियो पर कमेंट किया है, 'जिंदगी में कभी सोचा नहीं था कि भोजपुरी गाना सर्च करके सुनना पड़ेगा।' एक ने लिखा, 'कौन कौन 2025 में इस गाने को सुन रहा है?' एक अन्य यूजर का कमेंट है, 'भाई लोगों, इस गाने को रोज 50 बार सुनना है।' एक ने कमेंट किया, 'यही वजह है यूपी, बिहार वाले डिप्रेशन में नहीं जाते।' पवन सिंह और इंदू सोनाली ने गाया 'राते दिया बुताके''रात दिया बुताके' को पवन सिंह और इंदू सोनाली ने गाया है, जबकि म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया। वहीं गाने के बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे और लोग उनकी भी तारीफ कर रहे हैं। फिल्म 'सत्या' की बात करें, तो इसमें पवन सिंह और आम्रपाली दुबे के अलावा अक्षरा सिंह, निधि झा और बृजेश त्रिपाठी नजर आए।
You may also like
दूसरी बेटी के जन्म के बाद हैवान बना आकिब, पत्नी का दबाया गला, ननद ने पिलाई चूहे मारने की दवा फिर… 〥
बड़ा कांड कर रहे थे दो जवान लड़कियां और तीन लड़के, अचानक वहां पहुंच जाती है पुलिस और फिर 〥
हरदोई में पत्नी ने भिखारी के साथ भागकर सबको चौंकाया
बहन ने 15 दिन बाद कब्र से निकलवाया भाई का शव, जांच में सामने आई हत्या की बात…खुले सनसनीखेज राज 〥
मेरा बॉयफ्रेंड ही बन गया मेरी बहन का पति.. सुहाग'रात से पहले दीदी को बताया तो हुआ कुछ ऐसा 〥